नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक 25 हजार का इनामी
1 min read
नोएडा पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी समेत 2 गिरफ्तार
(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा, 8 जुलाई। थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम की कार सवार बदमाशों से सेक्टर 57 व सेक्टर 58 के मध्य रोड पर मुठभेड़ के दौरान बदमाश मोहम्मद अली जैदी पुत्र बदरूल हसन गली न0ं 06 ओल्ड मुस्ताफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली घायल/गिरफ्तार तथा गैंग का दूसरा साथी मोहम्मद शाहिब अहमद पुत्र शमशुद्दीन निवासी गली न0ं 04 20 फुटा रोड बटला हाउस जहांगीर नगर बटला हाउस दिल्ली कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्य है। बदमाश मोहम्मद अली जैदी पर थाना सेक्टर 58 के मुकदमें में 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। दोनों बदमाशों पर नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी के दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से बदमाशों के पास एक लग्जरी महंगी फॉर्च्यूनर नं0 जेएच-01 डीजी 1741 दिल्ली मचूर विहार से चोरी की गयी तथा 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
1,147 total views, 2 views today