यूपी में 10 दिसंबर से गाड़ी खरीदते ही शोरूम से मिलेगा नंबर
1 min readनोएडा, 3 दिसम्बर।
बाइक या कार का नंबर लेने के लिए अब आपको आरटीओ दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहन मालिकों की दिक्कतों को देखते हुए 10 दिसंबर से पूरे प्रदेश में नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी की है। इसके तहत आपको वाहन के शोरूम से ही नंबर मिल जाएगा ।
10 दिसंबर से पूरे प्रदेश में वाहन रजिस्ट्रेशन का नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि अब लोगों को शोरूम में गाड़ी खरीदते वक्त ही वहां नंबर मिल जाएगा। अब लोग दूसरे जिले में गाड़ी खरीदते वक्त ही अपने जिले का ही वाहन नंबर भी शोरूम में से ही हासिल कर सकेंगे। प्रदेश में इस नई प्रक्रिया को लागू करने के साथ एक से दूसरे जिले में पंजीकरण के लिए अस्थाई रजिस्ट्रेशन का सिस्टम बंद हो जाएगा। प्रदेश में अभी तक आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय से नए वाहनों के नंबर जारी होते रहे हैं। वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने शोरूम से वाहनों के नंबर उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया है डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के लिए उन्नाव जिले में ट्रायल किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा मनचाहे नंबर के लिए डीलर से करानी होगी एडवांस बुकिंग अगर आप मनचाहा नंबर लेना चाहते हैं तो अब परिवहन विभाग में जुगाड़ लगाने की कसरत बेकार हो गई है अब मन चाहे नंबर सिर्फ डीलर के यहां एडवांस बुकिंग पर मिल सकेगा वीआईपी नंबर पहले की तरह ऑनलाइन बोली के जरिए मिलेंगे दुपहिया के लिए 1000 और चौपाई या के लिए ₹5000 अदा कर मनचाहा नंबर ले सकेंगे।
4,014 total views, 2 views today