कमिश्नर के निर्देश पर विधानसभा चुनाव और स्ट्रीट क्राइम रोकने को नोएडा पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग कर चेकिंग अभियान चलाया
1 min read
नोएडा, 4 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा द्वारा एडीसीपी नोएडा, एसीपी-1 नोएडा व पुलिस फोर्स के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-29, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व अन्य भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए चलाया गया। उधर एसीपी-2 नोएडा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ थाना सेक्टर-24 क्षेत्रांतर्गत मोरना बस स्टैंड, लोजिक्स मॉल, मेट्रो स्टेशन, ग्राम मोरना, अरावली, सेक्टर-32A, पेट्रोल पंपों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम हेतु शनिवार को डीसीपी नोएडा राजेश एस द्वारा एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, एसीपी-1 नोएडा अंकिता शर्मा, थाना प्रभारी सेक्टर-20 व पुलिस फोर्स के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-29, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व अन्य भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। फुट पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों/ठेली लगाने वालों को सड़क जाम करने या अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई व अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग करने वालों को चेतावनी देते हुए उनके चालान भी किए गए। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा बुजुर्गों/महिलाओं से भी संवाद करते हुये उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया व किसी भी जरूरत के समय पुलिस सहायता की आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया गया।उधर एसीपी-2 नोएडा द्वारा भी पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को थाना सेक्टर-24 क्षेत्रांतर्गत मोरना बस स्टैंड, लोजिक्स मॉल, मेट्रो स्टेशन, ग्राम मोरना, अरावली, सेक्टर-32A, पेट्रोल पंपों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। फुट पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध लोगों, संदिग्ध वाहनों व सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई। उनके द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई जिससे सड़क जाम की स्थिति ना बने व आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने हेतु भी निर्देशित किया गया व लोगों को ट्रैफिक नियमों और पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया गया।
3,903 total views, 2 views today