नोवरा चुनाव सम्पन्न, गुप्त मतदान से चुने गए पदाधिकारी, रंजन तोमर तीन साल के लिए फिर बने अध्यक्ष
1 min read
नोएडा, 5 दिसम्बर।
नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का रविवार को चुनाव आयोजित किया गया। पर्यवेक्षक श्री मनीष राणा एवं श्री अजीत सिंह की निगरानी में हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर श्री रंजन तोमर निर्विरोध चुने गए , वहीँ गुप्त मतदान के माध्यम से उपाध्यक्ष पद पर श्री अजय चौहान , महासचिव पद पर श्री पुनीत राणा , कोषाध्यक्ष के पद पर श्री अलोक मेहता की जीत हुई।
इसके अलावा चुने हुए पदाधिकारियों द्वारा निम्न पदों पर पदाधिकारियों को नामित किया , कानूनी सलाहकार के पद पर श्री कंचन लोहिया , युवा संघ के अध्यक्ष पद पर श्री नितीश चौहान , संयुक्त सचिव पर श्री अंकित अग्गरवाल , मीडिया मैनेजर के पद पर श्री चेतन सिसोदिया , व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री राहुल जैन और उपाध्यक्ष श्री गौरव चौहान , सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक सेठी को बनाया गया , जबकि श्री विकास अवाना को वरिष्ठ ग्रामीण संयोजक का पद दिया गया जबकि ग्रामीण खेल संघ का अध्यक्ष श्री मनीष चौहान को बनाया गया।
गौरतलब है के नॉएडा के 81 गाँवों के लिए बनाई गई संस्था 2016 से क्षेत्र में कार्यरत है , जबकि 2018 में यह सोसाइटी कानून के तहत रजिस्टर हुई , और यह संस्था का दूसरा चुनाव था।
जीत के बाद अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा वह संस्था द्वारा उनमें दिखाए गए विश्वास से गदगद हैं और लगातार ग्रामीण अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे , संस्था अपने तीन मुख्य उद्देश्यों – लोकतान्त्रिक सशक्तिकरण , पर्यावरण एवं शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता , ग्रामीण अधिकार , महिला सशक्तिकरण आदि के लिए कार्य करती रहेगी । उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने कहा के जल्द ही संस्था कई सामाजिक कार्यों को भी करती नज़र आएगी और नए साल में नए कलेवर में नज़र आएगी।
2,883 total views, 2 views today