नोएडा सेक्टर 70 के पैन ओएसिस में जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न
1 min readनोएडा, 5 दिसम्बर।
सेक्टर 70 नोएडा स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी के फ्लैट ओनर्स ने रविवार को पैनोरवा के तत्वावधान में द्वितीय जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। जीबीएम में पैन ओएसिस के फ्लैट बायर्स भारी संख्या में उपस्थिति हुऐ। जीबीएम में पैनोरवा द्वारा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण / प्रेजेंटेशन फ्लैट ओनर्स के समक्ष प्रस्तुत किया। जीबीएम में नेफोवा, फोना एवं आम्रपाली जोडियक के पदाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह एवं ग्रैंड अजनारा हेरिटेज के पदाधिकारी श्री राजेश हांडु ने विभिन्न मुद्दों जैसे कि फ्लैट की रजिस्ट्री , एओए बनाने इत्यादि पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि एओए बनाना फ्लैट बायर्स का एक कानूनी अधिकार है जिसके तहत पैन ओएसिस सोसाइटी में एओए बनाई जा सकती है। श्री जोगिंदर सिंह जी ने फ्लैट्स की रजिस्ट्री को सुपर एरिया के बजाय कारपेट एरिया के आधार पर करने के न्यायालय निर्णय एवं नोएडा अथॉरिटी द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेश के बारे में भी जानकारी दी जिससे कि रजिस्ट्री के खर्चे मैं भारी कमी आएगी। जीबीएम के दौरान फ्लैट ओनर्स की समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत करने के लिए ओपन हाउस सैशन का आयोजन किया गया जिसमें फ्लैट ओनर्स ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए जिनका बिल्डर एवं मेंटेनेंस एजेंसी के रिप्रेजेंटेटिव ने उत्तर दिया। तत्पश्चात प्रमुख मुद्दों जैसे कि एओए बनाना, रजिस्ट्री के आधार को तय करना, मेंटेनेंस चार्जेस के लिए एनआरएनएम के निर्णय को जारी रखने इत्यादि पर फ्लैट ओनर्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से वोटिंग कराई गई। जीबीएम का समापन आगंतुकों एवं फ्लैट ओनर्स को धन्यवाद देने के साथ हुआ।
3,129 total views, 2 views today