नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 5 दिसम्बर।

जुनपत ग्राम में भाजपा ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत मोहित भाटी के आवास पर पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान जी ने की संचालन चैन पाल प्रधान ने किया ।

पंचायत में ग्रामीणों और युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश परिषद सदस्य रकम सिंह भाटी ने कहा कि विशेष सदस्यता अभियान के तहत सभी युवा मिस कॉल 7505 403 403 लगा कर के भाजपा के सदस्य बने और बहुमूल्य समय मतदाता बनाने का चल रहा है अपनी वोट अवश्य बनवाएं उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्म योगी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने उत्तर प्रदेश को नंबर वन प्रदेश बनाने का काम किया है इसलिए 2022 में प्रचंड बहुमत देकर योगी जी के हाथों को मजबूत करें। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के नेता मोदी जी ने ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम मैं सम्राट गुर्जर मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने अक्षरधाम मंदिर में सम्राट गुर्जर मिहिर भोज की प्रतिमा लगा कर के महापुरुषों का सम्मान बढ़ाने का काम किया था जबकि विपक्षी पार्टी बताएं कि उन्होंने महापुरुषों का कहां पर प्रतिमा लगा कर सम्मान बढ़ाया है केवल समाजों को जातियों में बांट कर जनता को गुमराह करने का काम किया गया है अमित पहलवान विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा ने कहा कि देश का सबसे अधिक विकास माननीय योगी जी माननीय मोदी जी भाजपा सरकारों में हुआ है कॉन्ग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने केवल देश को लूटने का काम किया है और परिवारवाद को बढ़ाने का काम किया संजय भाटी गांधी बाबा ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रहित में जो पार्टी काम करें जनता को उसी का साथ देना चाहिए अगर राष्ट्र बचेगा तो हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे जयवीर पहलवान और मुकेश पहलवान ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और कहा कि क्षेत्र की जनता आने वाले समय में भाजपा को ही सत्ता देगी क्योंकि अखिलेश सरकार का मतलब है गुंडागर्दी की सरकार इसलिए जनता गुंडागर्दी माफिया गर्दी नहीं चाहेगी अमन चैन की सरकार ही फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं ने पूर्णकालिक रहे पूर्व जिला प्रचारक मोहित के पिता श्री सुरेश जी को माला पहना कर के पगड़ी बांध करके सम्मानित किया गया पंचायत में अजब सिंह प्रधान यतेंद्र प्रधान विनीत भाटी गौ सेवक राहुल गुर्जर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना उपाध्यक्ष पवन अंबावता जी संदीप कसाना अमित भाटी कप्तान नागर बृजेश रावल सुबोध नरेंद्र अवधेश शर्मा रविंद्र नगर जीतन शर्मा नरेंद्र सुमित नकुल त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 6,547 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.