नोएडा सेक्टर 93 में दो साल पहले आग में घिरे 7 लोगों की जान बचाई थी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत 4 को गृहराज्यमंत्री ने दिया सेवा पदक
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 6 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक (Fire Service Medal For Gallantry) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सोमवार को गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2019 में सेक्टर 93 नोएडा स्थित एक आवासीय भवन में घटित अग्निदुर्घटना के समय अपनी जान की बाजी लगाते हुए अग्निशमनकर्मियों द्वारा आग और धुयें में घिरे 07 व्यक्तियों की जान बचाई थी। उनके साथ अग्निशमन अधिकारी श्री मामचंद बडगूजर, लीडिंग फायरमैन श्री रामेश्वर सिंह तथा फायर सर्विस चालक श्री सत्येन्द्र कुमार भाटी ने भी अद्वितीय साहस और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए यह कार्य किया था, जिसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविड द्वारा गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर फायर सर्विस मैडल फ़ॉर गैलेंट्री प्रदान किये जाने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2020 में कोविड के कारण मैडल वितरण का आयोजन नही हो सका था। यह पदक सोमवार को दिया गया।
3,794 total views, 2 views today