नोएडा प्राधिकरण ने जरूरतमंद के लिए स्टेडियम और सेक्टर 135 में शुरू किए दो रैन बसेरे , हर सर्किल में बनेगे रैन बसेरे
1 min readनोएडा, 8 दिसम्बर।
शीत का प्रकोप अत्यधिक बढ़ जाने के कारण शासन की मंशा के anurup मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 एवं 9 द्वारा निराश्रितों ठहरने हेतु रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है। अभी तक नौएडा प्राधिकरण द्वारा कुल दो स्थानों पर रैन बसेरों निर्माण कराया गया है –
-रैन बसेरा स्थल – सैक्टर-21ए स्टेडियम – क्षमता – 150 व्यक्ति (परन्तु कोविड-19 के कारण 70 व्यक्ति)
– रैन बसेरा स्थल – सैक्टर-135 बारातघर – क्षमता – 80 व्यक्ति (परन्तु कोविड-19 के कारण 40 व्यक्ति)
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य 8 वर्क सर्किलों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित लोगों हेतु 1-1 रैन बसेरे की व्यवस्था की जा रही है, जो कि शीघ्र ही आवश्यकतानुसार संचालित कर दिये जायेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के निर्देशों के अनुपालन में उपरोक्त रैन बसेरों में रुकने वाले निराश्रितों को शीत से बचाव हेतु समस्त उपाय किये गये हैं:-
• महिलाओं एवं पुरूषों हेतु पृथक-पृथक सोने की व्यवस्था एवं पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
• रैन बसेरों में गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
• रैन बसेरों में एक-एक केयर टेकर भी तैनात किया गया है, जिसका नम्बर रैन बसेरों के गेट पर दर्शाया गया है।
• रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
• रात्रि में रैन बसेरा की सुरक्षा हेतु एक-एक चौकीदार भी तैनात किया हुआ है।
• प्रतिदिन सैनिटाईजेशन प्रतिदिन नियमित रूप से कराया जा रहा है तथा रैन बेसरों में हैण्ड सैनेटाईजर की भी पर्याप्त की गई है।
• पर्याप्त विद्युत की व्यवस्था भी प्राधिकरण के विद्युत/यांत्रिकी विभाग द्वारा की गई है तथा साथ ही बिजली जाने पर पावर बैक-अप हेतु इन्वर्टर की भी व्यवस्था की गई है।
• सैक्टर-21ए स्टेडियम रैन बसेरा में फायर फाइटिंग हेतु पर्याप्त Fire Extinguisher की भी व्यवस्था है।
• रैन बसेरों में एवं रैन बसेरों के आस-पास शीत लहर से बचाव हेतु प्रतिदिन अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गई है।
• रैन बसेरों में समस्त सुविधायें गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित की जा रही है।
5,377 total views, 2 views today