नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर वन शहर बनाने को प्राधिकरण ने रणनीति बनाई
1 min readनोएडा, 9 दिसम्बर।
सैक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडीटोरियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से सम्बन्धित शेष कार्यों की जानकारी एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों को तीव्रता से करने के लिए हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जन स्वास्थ्य विभाग एवं जल / सीवर विभाग के सभी सुपरवाईजर स्तर तक की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बैठक में नौएडा प्राधिकरण के जल / सीवर विभाग, बाह्य संस्था (जल) एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी शामिल हुए।
– बैठक में स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार श्री प्रदीप अग्रहरी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के कार्यों हेतु संक्षेप में अवगत कराया गया। साथ ही नौएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल बनाने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग एवं जल / सीवर विभाग के सभी सुपरवाईजरों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के प्रति और अधिक जागरूक किया गया।
-बैठक में जल / सीवर विभाग के सुपरवाईजरों को स्वच्छ सर्वेक्षण के सफाई मित्र चैलेन्ज के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उक्त प्रतियोगिता के विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले मूल्यांकन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
– बैठक में डोर टू डोर एजेन्सी मैसर्स ए०जी० इन्वायरों के प्रतिनिधि द्वारा कूड़े के पृथ्वकीकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
-बैठक में सुपरवाईजरों द्वारा सफाई कार्यों से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही स्वच्छता हेतु विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किये गये।
– बैठक में जोन संविदाकार मैसर्स ओनेक्स मैनेजमैन्ट सर्विसेज प्रा० लि० द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों हेतु विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये।
उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग एवं जल / सीवर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु आपस में समन्वय कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के साथ साथ विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) श्री एस० सी० मिश्रा, उप महाप्रबन्धक (जल / सीवर) श्री आर०पी० सिंह, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-1) श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-2) श्री आर०के० शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (जल / सीवर) – 1 श्री संजय परासर वरिष्ठ प्रबन्धक (जल / सीवर ) – 11 श्री सत्येन्द्र गिरी, वरिष्ठ प्रबन्धक (जल / सीवर) – 111 श्री ए0के0 वरूण, वरिष्ठ प्रबन्धक (जल बाह्य संस्था) श्री अरूण कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक परियोजना अभियन्ता समस्त स्वस्थ्य निरीक्षक एवं जल खण्ड विभाग के समस्त प्रबन्धक / सहायक प्रबन्धक उपस्थित रहे। बैठक में डोर टू डोर एजेन्सी मैसर्स ए०जी० इन्वायरों, मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स चैन्नई एम०एस०डब्लू० मैसर्स लायन सर्विसेज एवं मैसर्स बी०वी०जी० इंडिया प्रा० लिo, मैसर्स जिग्मा ग्लोबल इन्वायरोन सोल्यूशन प्रा० लि० और प्राधिकरण एवं प्राधिकरण में कार्यरत एजेन्सीज के लगभग 400 सुपरवाईजर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
6,238 total views, 2 views today