जयपुर में कांग्रेस की देशव्यापी रैली में हिस्सा लेने नोएडा से भी कई नेता रवाना हुए
1 min read
नोएडा, 12 दिसम्बर।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य एव काँग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा अपने साथियों के साथ मंहगाई हटाओ महारैली जयपुर रैली के लिये डीएनडी से प्रदेश महासचिव प्रभारी मोनिद्र सूद बाल्मीकि,जिला गौतमबुद्धनगर के प्रभारी प्रदेश सचिव सुधीर परासर एव महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के निर्देशानुसार रवाना हुये,मुख्यरूप से प्रदेश सचिव मुकेश यादव ने कहा है कि जयपुर में जनता आज भाजपा की आँख खोलने का काम करेगी नारो वाली भाजपा सरकार का जनता पर कोई ध्यान नहीं है महँगाई लगातार बढ़ती चली गई लेकिन भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए सँघर्ष कर रही है हर वर्ग के लिए आवाज उठा रही है लेकिन भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है जनता पर महँगाई की मार से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है कोई सुनने वाला नहीं है सिर्फ भाजपा के नेता मंत्रियो के ध्यान फीता काटने पर है,कांग्रेस नेता यतेद्र शर्मा ने कहा है कि आज सैकड़ो कार्यकर्ता जयपुर महारैली में शामिल होंगे ये ऐतहासिक होगी,इस अवसर पर प्रदेश सचिव पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,प्रदेश महासचिव आउटरीच विक्रम चौधरी,कांग्रेस नेता यतेंद्र शर्मा,महानगर सचिव जीतू शर्मा,अरुण शर्मा,नीरज शर्मा,कुणाल सिंह,विनोद प्रजापति,रोहिन सिंह,सौरभ कुमार,रोशन यादव,जयपाल बिष्ट,सचिन सेन सहित सभी साथी डीएनडी से जयपुर के लिये निकले। उधर महग़ाई हटाओ राष्ट्रव्यापी महारैली में पहुँचने के लिए नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी सम्मानित नेता, कार्यकर्ता
जिसमें प्रदेश महासचिव श्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि,नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,नॉएडा महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,नोएडा महानगर के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र अंबावत,व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष अभिषेक जैन,उपाध्यक्ष गौरव खडेलवाल,उपाध्यक्ष गीता शर्मा,पूजा गुप्ता,श्रेया राठोर,चौधरी महरूद्दीन,धर्मेन्द्र गुर्जर,सहित सुबह रवाना हो गए।
5,843 total views, 2 views today