ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवक ने नशे में कार लूट की गलत सूचना दी, राज खुलने पर पुलिस से मांगी माफी
1 min read
ग्रेटर नोएडा,12 दिसम्बर।
आशीष पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी डी-304, ग्रीआर्क सोसाइटी, एक मूर्ति, थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना फेस-3 पर सूचना दी गई गई कि 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडके उसकी कार आई 20 नं0 UP 13 AQ 9097 को सेक्टर-71 नोएडा से छीनकर ले गये है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी फेस-3 द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार जांच के दौरान घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज आदि का सहारा लेकर घटना की वास्तविकता ज्ञात करने का प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ की आशीष द्वारा नशे की हालत में निरन्तर रहते चलते उसके द्वारा गाड़ी लूटने की सूचना थाने को दी गई थी जबकि उसके द्वारा अपनी उक्त कार आई-20 सेक्टर-100 नोएडा ई-साइकिल डोकिंग स्टैण्ड पर खडी की गई थी और वही से नशे की हालत में ऑटो द्वारा अपने घर पहुंच गया था उक्त प्रकरण में जांच से ज्ञात हुआ है कि काई अपराध कारित नही हुआ है। आशीष द्वारा अपनी गलती मानते हुए पुलिस से किए गये कृत की मांफी मांगी गई और एक प्रार्थना पत्र दिया गया और अपनी गाड़ी आवेदक उपरोक्त को प्राप्त हुई।
1,658 total views, 2 views today