फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सपा में शामिल, नोएडा विधानसभा में अब देखने को मिल सकती है दिलचस्प टक्कर
1 min readनोएडा, 12 दिसम्बर।
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि वह नोएडा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी हो सकते हैं योगेंद्र शर्मा 2019 के बाद 2021 में भी दोबारा से फोनरवा के अध्यक्ष बने हैं । वे बरौला गांव के है और शहरी क्षेत्र में भी उनकी पकड़ है। उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक पंकज सिंह से होगा राजनीतिक क्षेत्रों में चल रही चर्चा के मुताबिक समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा में अपनी मजबूत स्थिति करने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं खास तौर पर ब्राह्मण नेताओं को वह अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष रहे रवि शर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं कांग्रेस से जगदीश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी से अतुल शर्मा भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं ये तीन नेता नोएडा विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। 2012 के चुनाव से बीजेपी लगातार यह सीट जीत रही है सबसे पहले डॉ महेश शर्मा उनके बाद विमला बाथम और अब पंकज सिंह नोएडा से विधायक हैं । समाजवादी पार्टी से कभी सुनील चौधरी और कभी अशोक चौहान चुनाव लड़े हैं इस बार सपा ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है हालांकि उपचनाव में गुड्डू पंडित की पत्नी काजल शर्मा ने चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थी अब फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के चुनाव लड़ने की अटकलों से राजनीतिक गलियारों में शोर मच गया है। योगेंद्र शर्मा पर समाजवादी पार्टी कई महीनों से डोरे डाल रही थी वह प्रोफेसर रामगोपाल यादव के संपर्क में आए और उनके जरिए ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है यही नहीं इस समय नोएडा महानगर के अध्यक्ष दीपक विग भी भारतीय जनता पार्टी से ही सपा में आए हैं आने वाले दिनों में देखना होगा नोएडा विधानसभा में क्या सपा बसपा कांग्रेस आप मिलकर बीजेपी विधायक पंकज सिंह का रास्ता रोक पाएंगे एक बात तो तय है इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से भी स्थानीय प्रत्याशी को उतारे जाने की मांग लगातार बढ़ रही है बीजेपी से जुड़े हुए एक कार्यकर्ता राजकुमार अग्रवाल जो वैश्य समाज से अपनी दावेदारी जता रहे हैं उनका कहना है कि प्रत्याशी स्थानीय हो यह कार्यकर्ता पत्रकार भी है और इन दिनों से संघ के पदाधिकारी के संपर्क में भी हैं।
3,415 total views, 2 views today