नोएडा खबर

खबर सच के साथ

चुनाव आयोग ने मेरठ, मुरादाबाद व सहारनपुर मण्डल के 14 जिलों में चुनावी तैयारियों पर की चर्चा , 2.68 करोड़ वोटर चुनेंगे 71 प्रत्याशी

1 min read

 

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने की मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलो की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

-निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न कराये आगामी विधानसभा चुनाव-उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार

-कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे-उप निर्वाचन आयुक्त

-मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक, मतदाता हो जागरूक, करें मतदाता सूची में अपना नाम चैक-उप निर्वाचन आयुक्त

-निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड हो किया जाये सुनिश्चित-उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार

-50 प्रतिशत बूथो पर करायी जाये वेबकास्टिंग-उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार

-वूमैन मैनेजड पोलिंग स्टेशन बनाये जाये-उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार

-स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाया जाये, आईकाॅन किये जायें नियुक्त-उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार

-मतदान प्रतिशत बढ़ाये, योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य-उप निर्वाचन आयुक्त

-फार्माे की सुपर चैकिंग करें जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन के कार्यों की स्वयं करें माॅनीटरिंग-उप निर्वाचन आयुक्त

-सी-विजिल ऐप का कराये प्रचार प्रसार-उप निर्वाचन आयुक्त

-मतदाता सूची का सही, पारदर्शी व साफ-सुथरा होना अत्यंत आवश्यक-उप निर्वाचन आयुक्त

अच्छे कार्य को करें हाईलाईट, डाटा का करें अभिलेखीकरण व समीक्षा-उप निर्वाचन आयुक्त

-मतदान लोकतंत्र का उत्सव, आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराये-मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 अजय कुमार शुक्ला

-दिव्यांग मतदाताओ व 80 वर्ग के ऊपर वर्ग के मतदाताओ के लिए आयोग ने की पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक व्यवस्था-मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 अजय कुमार शुक्ला

-मतदान केन्द्रो पर होगी सभी आवश्यक सुविधाएं, आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन कराया जायेगा संपन्न-आयुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह

-05 जनवरी 2022 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-जिलाधिकारी मेरठ के0 बालाजी

14 जिलो के करीब 2.68 करोड मतदाता चुनेंगे 71 प्रत्याशी

मेरठ, 13 दिसम्बर।

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार ने निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से आगामी विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराये। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट का सही, पारदर्शी होना अत्यंत आवश्यक है। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत बूथो पर वेबकास्टिंग करायी जाये। वूमैन मैनेजड पोलिंग स्टेशन बनाये जाये। अच्छे कार्य को हाईलाईट करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड हो इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि चुनाव कराना एक स्पेसलाईजड ऐक्टिविटी है।

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार ने आज कमिश्नरी सभागार में मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलो के अंतर्गत आने वाली 71 विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में भारत निर्वाचन आयोग में भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।

उप निर्वाचन आयुक्त डा0 चन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 70 वर्षों में अब तक करीब 17 लोकसभा, 375 विधानसभा, उप चुनाव, एमएलसी चुनाव आदि कराये है। उन्होने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से निर्वाचन को संपन्न कराये। उन्होने कहा कि मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) का सही, पारदर्शी व साफ-सुथरा होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने बताया कि 27 अगस्त 1947 को आजादी के बाद पहली वोटर लिस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। पूर्व में 21 वर्ष कम से कम आयु वोटर के लिए निर्धारित की गयी जो कि अब 18 वर्ष है।

उन्होने कहा कि मतदाता सूची प्रजातंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कडी है। उन्होने कहा कि जो भी वोटर बनने का पात्र है उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य हो तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची के कार्यों को स्वयं देखे। उन्होने कहा कि मतदाता को जागरूक होना चाहिए तथा उन्हें भी अपना नाम मतदाता सूची में चैक करना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है।

उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योरड मिनीमम फैसिलिटी (एएमएफ) आवश्यक रूप से हो इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जो भी मतदेय स्थल (बूथ) बनाये जाये वह भूतल पर ही हो। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। उन्होने कहा कि सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार कराया जाये जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है व शिकायत ज्ञात व अज्ञात रहकर भी दर्ज करायी जा सकती है।

उन्होने कहा कि स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाया जाये इसके लिए आईकाॅन नियुक्त किये जायें। उन्होने कहा कि वोटिंग परसेन्टेज (मतदान प्रतिशत) को बढ़ाया जाये तथा इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाये। उन्होने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियो से कहा कि वह फार्म 6, 7 व 8 की सुपर चैकिंग भी आवश्यक रूप से करे। उन्होने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में मतदाताओ को जागरूक किया जाये तथा इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाये।

उन्होने कहा कि निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड हो इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जहां बूथ ज्यादा है वहां सिक्योरिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाये तथा बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत बूथो पर वेबकास्टिंग करायी जाये। उन्होने कहा कि सभी मतदान कार्मिको को निर्धारित मानक के अनुसार फेस मास्क, सर्जिकल ग्लव्स, सैनेटाईजर आदि की व्यवस्था करायी जाये। कोविड प्रोटोकाल का पालन न होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाये।

उन्होने कहा कि राजनीतिक दलो द्वारा ऐसा प्रत्याशी घोषित करने पर जिसका पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा (क्रिमिनल एन्टीसिडेन्टस) है के संबंध में प्रारूप-सी-7 भरकर देना होता है और लिखकर यह बताना होता है कि उन्होने इस प्रकार का प्रत्याशी क्यों चुना तथा इसको तीन बार पब्लिसाईज भी करना पडता है, ऐसा मा0 उच्चतम न्यायायल के निर्देश है। ऐसा न करने पर मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशो का उल्लंघन होता है।

उन्होने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी वलरेनेबिलिटी मैपिंग समय से करें तथा वूमैन मैनेजड पोलिंग स्टेशन (महिलाओ द्वारा संचालित बूथ) भी बनाये जाये। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अच्छे कार्य को हाईलाईट करें तथा डाटा का अभिलेखीकरण (डाक्यूमेन्टेशन) व एनालिसिस (समीक्षा) करें। उन्होने कहा कि चुनाव कराना एक स्पेसलाईजड ऐक्टिविटी है। उन्होने कहा कि लिंगानुपात को ठीक रखा जाये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 श्री अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्सव है। इसलिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारी पूरी तैयारी व आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराये। उन्होने बताया कि दिव्यांग मतदाताओ (पीडब्लूडी) व 80 वर्ग के ऊपर वर्ग के मतदाताओ के लिए आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी है वह चाहे तो मतदान केन्द्र पर आकर भी अपना वोट डाल सकते है।

निदेशक व्यय, भारत निर्वाचन आयोग श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एक्सपेन्डिीचर सेन्सिटिव विधानसभा को चिन्हित करें तथा शराब आदि गतिविधियो से संबंधित व्यक्तियों की सूची को सीमा से लगे हुये राज्यो व जिलो में उसकी सूची साझा करें।

पुलिस महानिरीक्षक अपराध उ0प्र0 डा0 संजीव गुप्ता ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारी वलरेनेबिलिटी मैपिंग की भी सुपर चैकिंग करें।

आयुक्त मेरठ मंडल सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रो पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योरड मिनीमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित की जायेगी तथा मतदान कार्मिको को भी सभी अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, बाल्टी, मच्छर भगाने की क्वाईल आदि उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनके नाश्ते व भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा।

उन्होने बताया कि मेरठ मंडल में 13299 मतदेय स्थल (बूथ) है जिसमें से मेरठ 2947, गाजियाबाद 3353, गौतमबुद्ध नगर 1754, बुलंदशहर 3070, बागपत 1047, हापुड में 1128 है। उन्होने बताया कि मेरठ मंडल में 4944 मतदान केन्द्र है जिसमें मेरठ 1171, गाजियाबाद 728, गौतमबुद्धनगर 552, बुलंदशहर 1515, बागपत 522 व हापुड में 456 है।

उन्होने बताया कि 07 दिसम्बर 2021 तक मेरठ मंडल में 11665133 मतदाता है जिसमे से 6382493 पुरूष, 5281931 महिलाएं, अन्य 709 है जिसमें से मेरठ में 2567515 है जिसमें से 1401104 पुरूष, 1166205 महिलाएं व 206 अन्य है। जनपद गाजियाबाद मेें 1612752 पुरूष, 1265026 महिलाएं व 169 अन्य है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में 879302 पुरूष, 698420 महिलाएं व 96 अन्य है। जनपद बुलंदशहर में 1370238 पुरूष, 1215990 महिलाएं व 131 अन्य है। जनपद बागपत में 522193 पुरूष, 426470 महिलाएं व 44 अन्य है। जनपद हापुड में 596904 पुरूष, 509820 महिलाएं व 63 अन्य है।

आयुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 11247 मतदेय स्थल (बूथ) है जिसमें मुरादाबाद में 2667, अमरोहा में 1601, बिजनौर 3111, सम्भल 1810 व रामपुर में 2058 है। उन्होने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 5751 मतदान केन्द्र है जिसमें मुरादाबाद 1139, अमरोहा 915, बिजनौर 1671, सम्भल में 903 व रामपुर में 1123 है। उन्होने मुरादाबाद मंडल की विभिन्न तैयारियों पर जानकारी दी।

उन्होने बताया कि 10 दिसम्बर 2021 तक मुरादाबाद मंडल में 9656675 मतदाता है जिसमे से 5144681 पुरूष, 4511262 महिलाएं, अन्य 732 है जिसमें से जनपद मुरादाबाद में 1265233 पुरूष, 1107623 महिलाएं व 134 अन्य है। अमरोहा में 701556 पुरूष, 630372 महिलाएं व 91 अन्य है। जनपद बिजनौर में 1433106 पुरूष, 1264182 महिलाएं व 137 अन्य है। जनपद सम्भल में 845409 पुरूष, 724512 महिलाएं व 152 अन्य है। जनपद रामपुर में 899377 पुरूष, 784573 महिलाएं व 218 अन्य है।

आयुक्त सहारनपुर मंडल डा0 लोकेश एम0 ने बताया कि सहारनपुर मंडल में 6268 मतदेय स्थल (बूथ) है। जिसमें सहारनपुर 2950, मुजफ्फरनगर 2251 व शामली में 1067 है। उन्होने बताया कि सहारनपुर मंडल में 2629 मतदान केन्द्र है। जिसमंे सहारनपुर में 1308, मुजफ्फरनगर 862 व शामली में 459 है। उन्होने सहारनपुर मंडल की विभिन्न तैयारियों पर जानकारी दी।

उन्होने बताया कि 12 दिसम्बर 2021 तक सहारनपुर मंडल में 5530207 मतदाता है जिसमे से 2955026 पुरूष, 2574861 महिलाएं, अन्य 320 है जिसमें से जनपद सहारनपुर में 1353560 पुरूष, 1201516 महिलाएं व 120 अन्य है। 05 दिसम्बर 2021 तक मुजफ्फर नगर में 1084645 पुरूष, 936733 महिलाएं व 122 अन्य है। 11 दिसम्बर 2021 तक शामली में 516821 पुरूष, 436612 महिलाएं व 78 अन्य है।

जिलाधिकारी मेरठ के0 बालाजी ने जनपद मेरठ की निर्वाचन के संबंध में की गयी विभिन्न तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, डीआईजी सहारनपुर व सभी मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलो के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षको ने निर्वाचन के सबंध में की गयी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 श्री अजय कुमार शुक्ला, निदेशक व्यय भारत निर्वाचन आयोग पंकज श्रीवास्तव, सचिव अश्वनी कुमार, अनुसचिव प्रफुल्ल, पुलिस महानिरीक्षक अपराध उ0प्र0 डा0 संजीव गुप्ता, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह, पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, आयुक्त मेरठ मंडल सुरेन्द्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह, आयुक्त सहारनपुर मंडल डा0 लोकेश एम0, डीआईजी सहारनपुर व सभी जिलो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

 3,268 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.