नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मेरठ जोन की 22 वी अंतरजिला पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा में हुई शुरू

1 min read

-प्रतियोगिता के पहले मैच में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्रिकेट टीम ने जनपद सहारनपुर क्रिकेट टीम को 83 रनो से दी करारी शिकस्त।

गौतमबुद्धनगर, 14 दिसम्बर।

मेरठ जोन की 22 वी अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 का उद्घाटन डा मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक र्स्पाेटस काम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा में किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्रिकेट टीम व जनपद सहारनपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 181 रन बनाये गये। गौतमबुद्धनगर की तरफ से राहुल चौधरी ने 30 बॉल पर 08 चौके व 01 छक्के की मदद से 57 रन बनाये और रवि नैन ने 36 बॉल पर 06 चौके के साथ 49 रन बनाये तथा सहारनपुर की तरफ से गेदबाजी में सिधराज खोकर ने 04 ओवर में 31 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किये, अक्षय, विकास व नरेन्द्र द्वारा अपनी टीम के लिये 01-01 विकेट लिया गया। गौतमबुद्धनगर ने सहारनपुर की टीम को 182 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में सहारनपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गयी। सहारनपुर की तरफ से बल्लेबाजी में रजत ने 31 बॉल में 03 चौके की मदद से 22 रन बनाये, इसके अलावा जुगनू ने 14 बॉल पर 01 चौके की मदद से 14 रन बनाये। गौतमबुद्धनगर की तरफ से अभिषेक रघुवंशी ने 04 ओवर में 13 रन देकर 05 विकेट लिये, उपेन्द्र एवं सुमित ने भी अपनी टीम के लिये 02-02 विकेट प्राप्त किये। अभिषेक रघुवंशी को 05 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर श्री एस एस बनर्जी, सेवानिवृत्त, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, इलामारन जी, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/लाइन्स, महेन्द्र देव सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त-1, ग्रेटर नोएडा, विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, अब्दुल रशीद, प्रतिसार निरीक्षक, द्वितीय, पूर्व रणजी खिलाडी श्री विश्वजीत सिंह, निरीक्षक, मैच अम्पायर ललित चौहान एवं सुदीप गिरी, स्कोरर बृजभूषन तिवारी, अशोक त्यागी पीटीआई, राधेश्याम पीटीआई उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन सुभाष पांचाल, अर्न्तराष्ट्रीय वालीबॉल कोच द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 03 मैच मेरठ एवं गौतमबुद्धनगर, हापुड एवं गाजियाबाद और बागपत एवं मुजफ्फरनगर के बीच खेले जाएंगे।

 2,845 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.