ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक मंजिला आवासीय भवनों की योजना का ड्रा 17 दिसंबर को
1 min read
–ग्रेनो प्राधिकरण ने आवेदकों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर की अपलोड
–प्राधिकरण ने 120 व 200 वर्ग मीटर एरिया के 113 निर्मित भवनों की लांच की थी स्कीम
ग्रेटर नोएडा, 15 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक मंजिला भवनों की आवासीय योजना के आवेदकों के भाग्य का फैसला कल (शुक्रवार) हो जाएगा। प्राधिकरण 17 दिसंबर को इनका ड्रा करने जा रहा है। ड्रा सुबह 11 बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक मंजिला निर्मित भवनों की योजना आवासीय सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में लांच की थी। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 भूखंड हैं। 10 नवंबर से इन भूखंडों के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। यह ओपन एंडेड स्कीम थी। 30 नवंबर तक आने वाले आवेदनों का ड्रा 17 दिसंबर को होने जा रहा है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने इन सभी आवेदकों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर अपलोड कर दी है। आवेदक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं। ड्रॉ के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जाएगी। ड्रॉ की पर्ची मैनुअल तरीके से स्कूली बच्चों से निकलवाई जाएगी। संपत्ति विभाग ने डॉ के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। कोविड नियमों का पालन करते हुए आवेदक डॉ में शामिल हो सकते हैं।
—-
एक मंजिला भवनों का ब्योरा
—–
सेक्टर एरिया भवनों की संख्या कीमत
ज्यू वन 200 12 82.91
ज्यू टू 120 15 58.99
ज्यू थ्री 120 86 58.99
——–
10,997 total views, 2 views today