गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने टूटी सड़क के विरोध में धरना दिया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 16 दिसम्बर।
जेवर विधानसभा के दनकौर ब्लॉक में बुलंद खेड़े की पुलिया पर जेवर विधानसभा की टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस नेेे और पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। गांव बुलंद खेड़ा से दलेलगढ़ बागपुर दाउदपुर बरसात इमलिया अमरपुर नवादा सलेमपुर देवटा आदि गांवों की सड़कें टूटी पड़ी हैं लेकिन भाजपा के विधायक गहरी नींद मे सोए हुए हैं। ग्रामीण टूटी हुई सड़कों से परेशान है !अगर सडके ठीक नहीं होती है तो इसके लिए जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस प्रदर्शन में किननी हवलदार श्री पाल प्रधान डॉक्टर वीरपाल रोहित विक्रम नगर राजेश बसु विकास अफजल सुककन सनकी देवेंद्र रोहित करण ऋतिक अर्जुन रामपाल सलमान राहुल अमित आदि दलेलगढ़ अमरपुर बागपुर ताला कनारसी बिलासपुर देवटा जुनैदपुर आदि गांव के दर्जनों लोग शामिल रहे।
2,575 total views, 2 views today