नोएडा सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिएक में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्टिवल शुरू, 5 जनवरी तक चलेगी
1 min read
नोएडा, 19 दिसम्बर।
आम्रपाली जोड़ियाक सेक्टर 120 में स्पोर्ट्स ओर कल्चरल फेस्टिवल की शुरुआत हुई जो आज से 5 जनवरी 2022 तक चलेगा, इस फेस्टिवल का उदघाटन उच्च पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह जी के करकमलों द्वारा बैडमिंटन की शुरुआत कर किया गया , विभिन प्रकार के खेल झूले इत्यादि इस आयोजन में आयोजित किए जाएगे, बैडमिंटन, क्रिकेट, साइकिलिंग, कैरम, रेस , सिंगिंग, डांस, विभिन प्रकार के झूले खाने पीने व अन्य प्रकार की वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी ,कॅरोना को देखते हुए छोटे छोटे ग्रुप्स में सारे आयोजन किए जाएंगे। सारी सोसाइटी बहुत खुश और उत्साहित है एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से सब मे बहुत जोश है, अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष कपिल मेहरा जी और राजिंदर सिंह बोरा जी, कोषाध्यक्ष दीपेंदर गुप्ता जी, उपकोषाध्य रेनु अग्रवाल और धर्मवीर सिंह जी के साथ साथ एग्जीक्यूटिव मेंबर्स लोकेश चौहान जी ,मनाली पचौरी जी, पंकज विशिष्ट जी, एस पी सिंह जी, गौरव सोनी जी, अनिल शर्मा जी, अनूप शर्मा जी, एकता सिंह जी वी एन भारद्वाज जी के साथ साथ तरुण राजपूत जी रणधीर गुप्ता जी एक्टिव रूप से इस आयोजन के इंतजाम करवा रहे हैं यह जोड़ियाक का दूसरा स्पोर्ट्स ओर कल्चरल मीट है पिछले दो साल से कॅरोना के कारण आयोजित नही हो पाया था इस कारण सभी जोड़ियाक निवासी इस साल इस मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अति प्रसन्न है।
7,913 total views, 2 views today