नोएडा में कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने किया पार्टी के महिला घोषणा पत्र का विमोचन
1 min readनोएडा, 19 दिसम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित कांग्रेस पार्टी के महानगर कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस की महिला नेताओं द्वारा महिला घोषणा पत्र का विमोचन किया गया ।
नेशनल मीडिया पैनलिस्ट और सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने महिलाओं के लिए विशेष घोषणा पत्र निकाला है ।
उन्होंने बताया कि इस घोषणा पत्र को 6 भागों में बांटा गया है जिसमें स्वाभिमान, स्वावलंबन, सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा , सेहत के अंतर्गत महिलाओं के लिए अनेकों योजनाओं का विवरण दिया गया है ।
उन्होने कहा कि प्रियंका जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में 40% टिकट देने का वादा किया था जो कि वह पूरा कर रही हैं।
पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में महिलाओं ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन भेजे हैं ।
महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता महिला घोषणापात्र को घर घर तक पहुंचाएंगे और इसी के चलते कल महिलाओं द्वारा पदयात्रा भी निकाली जा रही है । कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्रियों महानगर उपाध्यक्ष गीता शर्मा, उर्मिला चौधरी, गगनदीप कौर, महानगर सचिव रमा नय्यर, श्रेया देब, महानगर सचिव रूबी चौहान, मंजू शर्मा, अनीता गुप्ता , शीबा रज़ा,महानगर महासचिव रामकुमार शर्मा,महासचिव हरेन्द्र शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अनुपम ओबरॉय,महासचिव अजित विश्वास आदि मौजूद रहीं ।
4,185 total views, 2 views today