नोएडा लोकमंच के दवा बैंक में विशाल स्वास्थ्य जॉच शिविर, 1400 मरीजों की जांच हुई
1 min read–नोएडा लोकमंच, आईएमए नोएडा और लायंस क्लब का मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
-स्वास्थ्य जांच शिविर में 1400 लोग पहुंचे
-दवा बैंक में हर महीने एक दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर विचार
नोएडा, 19 दिसम्बर।
नोएडा लोक मंच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा तथा लायंस क्लब नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विशाल चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 1650 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
यह आयोजन सुबह 9.40बजे से एक बजे तक सेक्टर 12 के बारातघर स्थित दवा बैंक परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह,ओएसडी इंदु प्रकाश नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ सुनील अवाना और लायन्स क्लब के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव व नोएडा प्राधिकरण के ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविर हर माह लगने चाहिए ताकि जरूरतमंद को राहत मिल सके। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा लोकमंच हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों को विभिन्न मध्यमो से सहायता करती है।
आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अवाना ने कहा कि आईएमए हर महीने ऐसे कैम्प लगाने में पूरी मदद करेगी।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि इस शिविर में रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे शुरू हो गया था।
यहां विभिन्न अस्पतालों कैलाश हॉस्पिटल, सुमित्रा , फेलिक्स, यथार्थ, प्रयाग, सुरभि, नियो, सत्या, कृष डिवाइन, लाइफ केअर हॉस्पिटल के डॉ जी बी पाठक , डॉ भाटिया, डॉ मुकुता बक्शी, डॉ विनीत गुप्ता, डॉ अजित सक्सेना, डॉ वी के गुप्ता, डॉ केशव नैथानी डॉ एस पी जैन, आदि टीटोरिया क्लीनिक आदि कुशल डॉक्टरों द्वारा आंख (मोतियाबिंद), नाक, कान, सीना, तपेदिक, हड्डी रोग, महिला रोग, दांतों के रोग, त्वचा रोग, बच्चों के रोग, ह्रदय रोग, कैंसर आदि से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। मोतियाबिंद के मरीजों की जांच की गई। अब उनमें डॉक्टर की सलाह पर उनका आप्रेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद में करवाया जाएगा। उसकी तारीख जल्द बताई जयेगी।
इस शिविर में 360 चिकित्सा केंद्र डायगिनिस्टिक प्रशिक्षण केंद्र की डॉ के भाटिया की टीम आई थी और विभिन्न खून व शूगर के टेस्ट निशुल्क व्यवस्था की गई थी, और उन्होंने 50 प्रतिशत छूट का वादा भी किया था। शिविर में सभी को निशुल्क दवाएं दी गई। शिविर को सफल बनाने में विभा बंसल, आर एन श्रीवास्तव, लीक़ा सक्सेना, इंदिरा चौधरी, मनीषा, गणेश, सुमित, राकेश, मुकुल वाजपेयी गिरीश शुक्ला , रविन्द्र कुमार और गौरव दुबे आदि की अहम भूमिका रही।
5,100 total views, 2 views today