बोड़ाकी गांव के निकट रेलवे फाटक 23 से 26 दिसम्बर तक रहेगा बन्द
1 min read
-बोड़ाकी स्टेशन से पूरब ग्राम बोड़ाकी के नजदीक स्थित रेलवे फाटक संख्या 145/सी
-23 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2021 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद
गौतमबुद्धनगर, 21 दिसंबर.।
उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि बोड़ाकी स्टेशन से पूरब ग्राम बोड़ाकी के नजदीक स्थित रेलवे फाटक संख्या 145/सी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 23 दिसंबर 2021 सुबह 8 बजे से 26 दिसंबर, 2021 की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
3,404 total views, 4 views today