जितेंद्र अम्बावत यूपी कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने, सेक्टर 93 में स्वागत हुआ
1 min readनोएडा, 22 दिसम्बर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना के सेक्टर 93 स्थित कार्यालय पर बुधवार को लखनऊ से नोएडा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नवनियुक्त जितेंद्र अंबावत को बनाये जाने पर फूल माला व बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया गया । एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर नोएडा में व्यापारियों को जोड़ने का कार्य सौंपा है वे विधानसभा 2022 चुनाव में व्यापारियों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत प्रदान करने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अभिषेक जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश में हर वर्ग छोटे-बड़े उद्योग काम करने वाले लोगों को जिम्मेदारी देकर यह बताना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी सदैव व्यापारियों के हित में है और हित में कार करती रहेगी नोएडा विधानसभा में अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ने का कार्य कांग्रेस पार्टी से किया जा रहा है और आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। स्वागत समारोह में एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना, पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र अंबावत, पंचायती राज विभाग नोएडा महानगर अध्यक्ष सोविदर अवाना, जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ गौरव खंडेलवाल ,पूर्व महासचिव नरेंद्र भाटी, प्रदेश महासचिव असंगठित कामगार जावेद खान, कांग्रेसी नेता सलोनी सोलंकी,शहजाद खान, पूर्व सचिव रामचंद्र गुप्ता, परमवीर लोहिया, नवल चौहान, अंकित पाठक, नीरज यादव, सतपाल सिंह, अखिलेश, सोनू, फखरुद्दीन तमाम साथियों ने स्वागत अभिनंदन किया।
9,242 total views, 2 views today