नोएडा पुलिस ने गुजरात के सूरत में ढूंढा सेक्टर 50 से लापता हुई लड़की को, परिजनों के सुपुर्द किया
1 min read
नोएडा, 23 दिसम्बर।
थाना सेक्टर 49 पर वादी श्री मनोज देवल निवासी फ्लैट नंबर 317 महागुन मैनोर सेक्टर 50 नोएडा ने 15 दिसम्बर, 21 को सूचना दी कि उनकी साली मानसी बांगा पुत्री श्री राजकुमार सिंह निवासी ग्राम घरोट थाना रजकपुर जिला अमरोहा उम्र 21 वर्ष जो हमारे साथ सेक्टर 50 नोएडा में रह रही थी तथा घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसके संबंध में थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की जाने लगी। थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा गुमशुदा को गाजियाबाद, मुरादाबाद, अम्बाला, चंडीगढ़ व आसपास के अन्य शहरों/प्रांतों में तलाश किया गया तथा पचास से अधिक सीसीटीवी व तकनीकी सहायता से गुमशुदा मानसी बांगा को आज दिनांक 23-12-2021 को जनपद सूरत गुजरात से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ पर लड़की ने बताया कि वह अपने जीजा और बहन से नाराज होकर गुस्से में घर से बिना बताए चली गई थी तथा सूरत में एक सैलून में काम कर रही थी। गुमशुदा को थाने पर लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
5,717 total views, 2 views today