अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रेरणा विमर्श-2021 कार्यशाला शुरू
1 min readनोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रेरणा विमर्श-2021 भारतोदय: आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन सोशल मीडिया विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में सोशल मीडिया पर राष्ट्र हित में विमर्श विषय पर सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री दिव्य सोती जी ने सोशल मीडिया की बारीकियों को बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें सोशल मीडिया का उपयोग करने से पहले हमें उसकी बारीकियों को समझना होगा।
सत्र के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश उपाध्याय जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने से पहले सोचिए, समझिए और विचार कीजिए उसके बाद लगता है तो हमें रिएक्ट करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के समय कुछ भी ऑफ रिकॉर्ड नहीं है। हमें जहां भी आज के समय में लगता है कि सोशल मीडिया या टेक्नोलॉजी की उपयोगिता नहीं है तो हमें इससे बचना चाहिए।
उपाध्याय जी ने कहा सोशल मीडिया कभी-कभी साध्य भी है और साधन भी है। लेकिन पश्चिमी देशों के लिए यह एक हथियार भी है।
अगर हम यह कहे कि सोशल मीडिया पश्चिमी विमर्श को आगे बढ़ाने का एक बहुत अच्छा पश्चिमियों का औजार है, तो यह कहना गलत नहीं है। सोशल मीडिया में हमें कुछ लिखने और प्रतिक्रिया देने से पहले उस विषय पर रिसर्च करना चाहिए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के नए भारत के निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए श्री विकास सारस्वत जी ने कहा कि हम ही राष्ट्रवादी है, जो हमारा विरोध कर रहा है वह राष्ट्रवादी नहीं है। यह कहना गलत है। हमें ऐसी भूल नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच राष्ट्र विरोधी तत्व हो सकते हैं और है भी, हमें उनकी पहचान करना है। निश्चित ही उनकी संख्या बहुत ही कम है। कुछ लोग निःस्वार्थ के चलते हो सकता है हमारा विरोध करें लेकिन वह राष्ट्र विरोधी है यह जरूरी नहीं।
सारस्वत जी ने कहा कि आज के समय में हमने पढ़ना छोड़ दिया है। हम सुनी सुनाई बातों पर ज्यादा विश्वास कर लेते है हमें उनके फैक्ट चेक करना पड़ेगा इस के लिए हमें पढ़ना भी पड़ेगा अगर हमें अपनी विचारधारा को आगे लाना है तो हमें किताब के नजदीक भी जाना पड़ेगा।
सत्र के मुख्य वक्ता श्री प्रफुल्ल केतकर जी ने कहा कि नए भारत का निर्माण मोदी और गाँधी का विषय नहीं है। नए भारत का निर्माण हमारे और आज के युवा वर्ग के प्रयास से ही सम्भव है। उन्होंने कहा की आज के समय विचारधारा की लड़ाई है। यह ही और भी की लड़ाई है।
वह कहते हैं कि हम ही सही है और हमारा ही रास्ता सही है और हम कहते है कि अपनी विचारधारा हम किसी पर भी ना थोपे यह हमारा मानना है।
तृतीय सत्र में संघ और सोशल मीडिया विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना आयुक्त सुभाष सिंह जी. रोहित जी उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल मीडिया के उपयोग की बारीकियों को बताया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन प्रेरणा विमर्श-2021 भारतोदय: आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन कई गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।
16,660 total views, 2 views today