नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सपा सरकार में नोएडा में खूब विकास हुए, जनता सब जानती है -राजकुमार भाटी

1 min read

नोएडा, 25 दिसम्बर।

समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति नोएडा ग्रामीण की एक नुक्कड़ सभा सेक्टर 101 स्थित सलारपुर गांव में हुई। सतवीर बाल्मीकि के संयोजन में हुई नुक्कड़ सभा में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और बैठक की अध्यक्षता हरवीर प्रधान ने की एवं संचालन रविन्द्र पतवाड़ी ने किया।

बैठक में एससी एसटी नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नोएडा ग्रामीण के जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष एससी एसटी धर्मेंद्र बाल्मीकि ने सपा नेताओं के साथ उपाध्यक्ष पद पर सतवीर म्हरौलिया, राजकुमार चौटाला, अमित, राजेश कुमार,रजनीश को नियुक्त किया गया वहीं सुनील मेहरा, प्रवीण, राहुल,इंदल, लोकेश, भारत, पुष्पेन्द्र कुमार को सचिव पद एवं अंकित, रंजीत, गुड्डू बाल्मीकि, योगेश को कार्यकारिणी सदस्य के मनोनयन पत्र सौंपे।
इस अवसर पर बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज कुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास के नाम पर चुनाव मैदान में है जबकि बाबा जी हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं। दिए जला रहे हैं , मन्दिर मस्जिद कर रहे हैं। सपा सरकार में नोएडा में मेट्रो आई और ग्रेटर नोएडा तक विस्तार भी अखिलेश सरकार ने किया था। एलिवेटेड रोड़, अंडर पास, सेक्टर 39 में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल , शिल्प हाट, ग्रेटर नोएडा में जिम्स सहित तमाम विकास का कार्य कराए। झूठ बोलने वाली सरकार है इसने पूरे उत्तरप्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।अखिलेश जी की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है और अखिलेश जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा ही समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी को बलात्कार के बाद मार दिया गया और शासन प्रशासन ने रात को दो बजे उस बेटी को जला दिया उसे न्याय नहीं मिल पाया। आगरा में बाल्मीकि समाज के एक युवा को झूठी चोरी का आरोप लगाकर पुलिस द्वारा पीट पीट कर मार दिया जाता है। अब बीजेपी के लोग आएंगे और समाज के सबसे बड़े शुभचिंतक होने का ढोंग करेंगे लेकिन बाल्मीकि समाज ने अब इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।
इस अवसर पर सुनील चौधरी , चिंटू त्यागी, मुकेश प्रधान, बबलू चौहान, मनोज गोयल, योगेंद्र शर्मा, अतुल शर्मा, सुरेंद्र गौतम,सतवीर गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 5,931 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.