ग्रेटर नोएडा का व्यू प्वाइंट होगा प्राधिकरण का दफ्तर, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा
1 min read–ग्रेटर नोएडा लिखा हुआ एलईडी बोर्ड लगेगा
–रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन होगी पूरी बिल्डिंग
ग्रेटर नोएडा, 26 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर शहर के व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित होगा। एलईडी लाइटों से ग्रेटर नोएडा लिखा डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। पूरी बिल्डिंग को लाइटों से सजाया जाएगा। दिन ढलते ही दफ्तर पर लगी रंग-बिरंगी लाइटें जल जाएंगी। इससे बहुत सुंदर दृष्य बनेगा। ग्रेटर नोएडा के निवासी इस नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। प्राधिकरण की तरफ से इसका टेंडर जारी कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा की सड़कों को एलईडी स्ट्रीट लाइटों से चमकाने के साथ ही प्राधिकरण दफ्तर को भी अलग लुक देने का प्रयास किया जा रहा है। सीईओ नरेंद्र भूषण की मंशा है कि प्राधिकरण दफ्तर और उसके आसपास के एरिया को व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित कर दिया जाए, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासियों को रोजाना सुंदर नजारा देखने को मिल सके। लोग इसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर सकें। प्राधिकरण दफ्तर से सटे हेप्पीनेस पार्क को भी पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है, जिसमें किड्स प्ले एरिया, फिटनेस पार्क, आयुर्वेदिक गार्डन, सिटिंग एरिया आदि विकसित किये जाएंगे। प्राधिकरण दफ्तर में फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। दफ्तर की छत पर ग्रेटर नोएडा लिखा हुआ एलईडी बोर्ड लगेगा। ये बोर्ड दिन में भी दिखेगा और रात में एलईडी लाइटें लगने से दूर से ही चमकेगा। इससे दफ्तर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने बताया कि लाइटों को लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 23 दिसंबर से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी है। सात जनवरी को प्री-क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। इन लाइटों को लगाने में चार माह लगेंगे। पांच साल के लिए रखरखाव व संचालन का जिम्मा भी चयनित कॉन्ट्रैक्टर पर होगा।
3,821 total views, 2 views today