बिसरख ब्लॉक में दौड़ और चित्रकला प्रतियोगिता हुई
1 min read
नोएडा, 26 दिसम्बर।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, गौतम बुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक की वालंटियर श्रीमती डौली कुमारी ने पॉकेट 12 के निकट बड़े पार्क में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी त्यागी एवं भाजपा युवा मोर्चा ( नौएडा महानगर ) के सोशल मीडिया प्रभारी श्री आदेश त्यागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित बालक दौड़ प्रतियोगिता में आयुष कुमार राजपूत, शोहेब मालिक व प्रदीप राजपूत पहले तीन स्थान पर रहे। बालिका दौड़ प्रतियोगिता में
जीतेंद्री, जश्मीता व नेहा पहले तीन स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में सिमरा हबीब, जश्मिता व दीपक कुमार पहले तीन स्थानों पर रहे।
3,797 total views, 2 views today