नोएडा में दर्दनाक घटना, 4 दिन से लापता तीन साल की बच्ची का निर्माणाधीन बिल्डिंग में शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
1 min readनोएडा, 28 दिसम्बर।
नोएडा के याकूबपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तीन साल की बच्ची का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती नीरज पत्नि बेद प्रकाश शर्मा निवासी याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने थाना आकर सूचना दी कि 24 दिसम्बर को समय करीब 12 बजे मेरी पोती माही उम्र 3 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी तथा खेलते हुए गुम हो गयी । इस सूचना पर थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 746/2021 धारा 363 भादंवि पंजीकृत किया गया था । जांच में पता चला कि माही के पिता सचिन जिला कारागार में हत्या के केस में निरूद्ध है तथा बच्ची की माँ एवं दादी के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था । वर्तमान में माही अपनी दादी श्रीमती नीरज उपरोक्त के साथ रह रही थी । गुमशुदा बच्ची की तलाश हेतु तुरंत थाना फेस-2 पर तीन टीमें गठित कर एक टीम जनपद बदांयू गुमशुदा बच्ची के नाना नानी के यहां जानकारी करने के लिये तथा 02 टीम इलाका थाना क्षेत्र व आस पास जंगलों में तलाश हेतु लगायी गयी थी, मंगलवार 28 दिसम्बर को गुमशुदा बच्ची के परिजनों द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम इलाहाबास में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में बच्ची को तलाश किया जाये। इस सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्ची माही को ग्राम इलाहाबास में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में तलाश किया गया तो गुमशुदा बच्ची माही का शव इटों पर मृत अवस्था में मिला। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है एवं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड बुलाया गया है। शव परीक्षण हेतु पैनल गठित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। पंचायतनामा की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना के खुलासा हेतु पुलिस की टीमें लगी हुई है।
4,507 total views, 4 views today