आप के व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक, नोएडा में जनसम्पर्क की रणनीति बनाई
1 min read
नोएडा, 29 दिसम्बर।
आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गौतम बुद्ध नगर की समीक्षा बैठक व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने सैक्टर 9 नोएडा अपने कार्यालय पर बुलाई। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने संगठन की समीक्षा की और कहा कि सभी व्यापारी भाइयों को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशीयों को जिताना है और प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के हाथ को मजबूत करना हैं। नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति ने कहा कि नोएडा के लोगों पर आम आदमी पार्टी का अच्छा प्रभाव है यहाँ के लोगों को एक अच्छे विकल्प की तलाश थी वो हम दे सकते है।
व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने बताया कि हम सभी व्यापारी भाई छोटे-छोटे समूह बनाकर जनसंपर्क करें और आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराएं और दिन रात मेहनत करके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस मौके पर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में रामविलास यादव जिला सचिव,जयराम ठाकुर दादरी विधानसभा अध्यक्ष, मुबारक अली कार्यकारणी सदस्य,सुरेश कुमार, हरेन्द्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
6,641 total views, 4 views today