ग्रेटर नोएडा में पैदल सड़क पार करने वालों के लिए जेब्रा क्रासिंग बनाने का अभियान शुरू
1 min read-पैदल रोड पार करने वालों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग पर लगेगी ट्रैफिक लाइट
–सीईओ ने एक सप्ताह में हर रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा, 29 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा की सभी प्रमुख मार्गों व रोटरी के पास बहुत जल्द जेब्रा क्रॉसिंग दिखने लगेगी। पैदल सड़क पार करने वालों की सुविधा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सभी वर्क सर्किल ने अपने एरिया में जेब्रा क्रॉसिंग बनाना शुरू कर दिया है। सभी जेब्रा क्रॉसिंग पर येलो ट्रैफिक लाइट भी लगाई जाएगी।
सीईओ ने कहा है कि जिस जगह पर लोग पैदल सड़क पार करते हैं वहां जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए। साथ ही येलो ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएं, ताकि सड़क पार करने वालों को दिक्कत न हो। जेब्रा क्रॉसिंग बनने व येलो ट्रैफिक लाइट लग जाने से वाहन चालक अलर्ट रहेंगे और इन जगहों पर सड़क पार करने वालों के लिए वे रुक कर रास्ता दे देंगे। परियोजना विभाग ने इस पर तत्काल अमल शुरू कर दिया है। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा की तरफ से सभी वर्क सर्किल को कार्यालय आदेश जारी करते हुए अभियान चलाकर एक सप्ताह में सभी प्रमुख मार्गों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्देश दिए। साथ ही येलो ट्रैफिक भी शीघ्र लगाने को कहा है। सभी वर्क सर्किल ने इस पर काम शुरू करा दिया है। बुधवार को जैतपुर रोटरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर रोटरी, सिरसा गोलचक्कर के पास, सेक्टर थीटा सेकेंड आदि रास्तों पर जेब्रा क्रॉसिंग बना दी गई है। अन्य प्रमुख रास्तों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का अभियान जारी रहेगा। महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने लोगों से अपील की, कि अगर कहीं पर जेब्रा क्रॉसिंग की जरूरत हो और वहां न बना तो प्राधिकरण को इसकी सूचना कॉल सेंटर ( नंबर-0120-2336046, 47, 48 व 49) पर दे सकते हैं। वहां तत्काल जेब्रा क्रॉसिंग बना दिया जाएगा। साथ ही येलो ट्रैफिक लाइट भी लगा दी जाएगी।
3,553 total views, 2 views today