नोएडा सेक्टर 8 युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, शराब नही छीन पाए तो मार डाला
1 min read
नोएडा में शराब ना मिलने पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व छुरी बरामद
नोएडा, 10 जुलाई। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 838/21 धारा 302/201/404 भादवि के अंतर्गत हत्या करने वाले वांछित अभियुक्तों 1. कमालू पुत्र शौकीन नि0 ग्राम कैलशा थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा वर्तमान पता जामा मस्जिद के पास सन्नी कसाई की दुकान पर सेक्टर 08 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 2. मौबीन पुत्र आरिफ (बाबा डी0जे0 वाला) नि0 चिपचाप होटल वाली गली जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 3. मौहम्मद अमन पुत्र मौ0 छोटू नि0 बी- 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0 08 नौएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 4. मौहम्मद अनवर पुत्र शौकत नि0 बी 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर को सब्जी मण्डी चौराहा के पास बी-13 कम्पनी के सामने सेक्टर 08 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
ऐसे घटना को दिया अंजाम
अभियुक्तों ने बताया कि 5 जुलाई को रात्रि समय करीब 08.30 बजे वे कोहली धर्म कांटा चौराहा सै0- 8 पर खडे थे तभी एक व्यक्ति चुम्मन निवासी ग्राम गडइया थाना ढाका जिला पूर्वी चम्पारण बिहार वर्तमान निवासी एफ-34 सेक्टर 8 नोएडा देशी शराब के ठेके से शराब लेकर ई ब्लॉक की तरफ पैदल जा रहा था इस पर कमालू ने कहा कि चलो इससे शराब छीनकर पीते है जैसे ही वह व्यक्ति ई- 25 कम्पनी के पास पहुंचा तथा वहां खडी डीसीएम की आड मे नाले पर पेशाब करने लगा जो काफी नशे मे लग रहा था तो मौबीन ने उसको पीछे से पकड लिया तथा उससे शराब लेने लगे लेकिन वह व्यक्ति हम लोगो से हाथापाई करने लगा तो कमालू ने अपने पास ली हुई छुरी उसके गले पर लगा दी तब भी वह व्यक्ति शराब नही दे रहा था तो हमने उसके गले मे छुरी मार दी तथा एक बार पीछे से उसके गर्दन पर वार कर दिया तथा उस व्यक्ति को नाले मे गिरा दिया था कुछ देर तडपने के बाद जब उसकी मौत हो गयी तो कमालू उसका मोबाईल ले गया व हम सब शराब लेकर वहा से भाग गये थे। अभियुक्तों के कब्जे से मृतक चुम्मन का मोबाईल व छुरी बरामद की है।
अभियुक्तों का विवरण
1. कमालू पुत्र शौकीन नि0 ग्राम कैलशा थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा वर्तमान पता जामा मस्जिद के पास सन्नी कसाई की दुकान पर सेक्टर 08 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
2. मौबीन पुत्र आरिफ (बाबा डी0जे0 वाला) नि0 चिपचाप होटल वाली गली जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
3. मौहम्मद अमन पुत्र मौ0 छोटू नि0 बी- 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0 08 नौएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
4. मौहम्मद अनवर पुत्र शौकत नि0 बी 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
1,848 total views, 2 views today