नोएडा में भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा सम्मेलन 2 जनवरी को
1 min readनोएडा, 31 दिसम्बर।
आज भाजपा कार्यालय सेक्टर 116 नोएडा पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देशन पर भाजयुमो नोएडा महानगर अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में नोएडा महानगर की बैठक आगामी कार्यक्रम युवा सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित की गयी॥ बैठक में भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा ने कार्यकर्ताओं से सभी शक्तिकेंद्रों के प्रमुखों एवं प्रत्येक बूथ से 20-20 युवाओं से व्यक्तिगत सम्पर्क करके सभी युवाओं को युवा सम्मेलन में आमंत्रित करने का आग्रह किया॥ भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अचिन गौतम ने कार्यकर्ताओं से युवा सम्मेलन के लिए पूर्ण शक्ति के साथ कार्य करने का आग्रह किया तथा अधिक से अधिक युवाओं से सम्पर्क करके सभी युवाओं तक मोदी जी एवं योगी जी की सभी विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का वृत दिलाया॥
जिला कार्यकारिणी को अपने सम्बोधन में रामनिवास यादव ने युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों से प्रत्येक बूथ से युवाओं से सम्पर्क करके अधिक से अधिक युवाओं को “2 जनवरी दिन रविवार ” को युवा सम्मेलन में लाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया॥
बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष राजनागर, नोएडा महानगर जिला महामंत्री अनुज प्रधान मोहित शर्मा चेतन वशिष्ठ जिला मिडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा नरेंद्र जोगी नवीन मिश्रा सत्यम सिंह साधना शर्मा प्रवीण चौहान संजय चौधरी संदीप अवाना नवीन कुमार श्रीवास्तव राबिन प्रताप त्यागी एडवोकेट संजीव शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5,265 total views, 2 views today