22 वी उत्तर प्रदेश पुलिस अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता पीएसी पश्चिम जोन ने जीती
1 min read
-फाइनल मैच पीएसी पूर्व जोन एवं पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया।
-पीएसी पश्चिमी जोन ने पीएसी पूर्वी जोन से 113 रनो से जीत हासिल कर वर्ष 2021 का चौंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ,
-आशीष तोमर बने मैन ऑफ द मैच।
-पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बढाया खिलाडियों का उत्साह।
गौतमबुद्धनगर, 31 दिसम्बर।
शहीद विजय सिंह पथिक, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 22वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 का दिनांक 26.12.2021 से 31.12.2021 तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक 31/12/2021 को इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर आज का फाइनल मैच पीएसी पूर्वी जोन एवं पश्चिम जोन के मध्य खेला गया, जिसमे पीएसी पश्चिमी जोन की टीम ने पीएसी पूर्वी जोन को 113 रनों से हराकर 22 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये वर्ष 2021 का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।
इस अवसर पर श्री लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, कानून/व्यवस्था, श्रीमती भारती सिंह, आयोजन सचिव/अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, सह आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त, श्री गणेश प्रसाद साह, पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री अभिषेक, पुलिस उपायुक्त, अपराध, श्री इलामारन जी, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स, श्री अनिल कुमार यादव, सहायक सेनानायक 49 वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर, प्रतिसार निरीक्षक श्री अब्दुल रशीद खान, आर आई एमटी गया शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।
5,195 total views, 2 views today