ग्रेटर नोएडा में खाना ना देने पर ऑनलाइन फ़ूड रेस्टॉरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 1 जनवरी।
ग्रेटर नोएडा में एक जनवरी की सुबह समय करीब 3:30 बजे थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत पीसीआर को सूचना मिली की ओमेक्स आर्केड मॉल के पास कुछ लोगों में झगड़ा हो रहा है इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति लहूलुहान पड़ा था जिसे उसके साथियों के साथ यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान कपिल पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम पारपा थाना धौलाना जनपद हापुड़ के रूप में हुई। मृतक के फुफेरे भाई की तहरीर पर थाना बीटा 2 पर मुकदमा पंजीकृत कर पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीटा-2 पुलिस द्वारा SR FOOD SERVICE रेस्टोरेंट पर संचालक की गोली मारकर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए दो हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल(आलाकत्ल) मय 02 जिन्दा कारतूस व मौके से दो खोखा कारतूस बरामद किये गए हैं।
थाना बीटा-2 पुलिस ने SR FOOD SERVICE रेस्टोरेंट पर संचालक की गोली मारकर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए दो हत्यारे अभियुक्त 1. आकाश उर्फ अक्कू 2. योगेन्द्र उर्फ योगी को बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2, रवि के पी. जी. से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल(आलाकत्ल) मय 02 जिन्दा कारतूस व मौके से दो खोखा कारतूस बरामद हुए है।
ऐसे हुई घटना
मृतक कपिल पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम पारपा, थाना धौलाना, जिला हापुड वर्तमान पता- आनन्द आश्रय सोसाइटी AWHO थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष पिछले लगभग 07 वर्षाे से SR FOOD SERVICE रेस्टोरेंट, ओमेक्स ARCHADE परीचौक पर ऑनलाइन फूड होम डिलवरी चलाता था। एक जनवरी की रात्रि में लगभग 3.30 बजे अभियुक्त 1. आकाश उर्फ अक्कू 2. योगेन्द्र उर्फ योगी द्वारा पराठा लेने के लिए रेस्टोरेंट को खुलवाने की कोशिश की गई। कपिल द्वारा रात्रि में रेस्टोरेंट खोलने से मना करने पर अभियुक्तों का मृतक से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अभियुक्तों द्वारा मृतक के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गई जिसमे मृतक घायल हो गया और मौके पर पहुँची पुलिस पीसीआर व अन्य लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल यथार्थ में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
अभियुक्तों का विवरण
1.आकाश उर्फ अक्कू पुत्र सोबिन्दर निवासी अख्तयारपुर, थाना अगौता, जिला बुलन्दशहर।
2.योगेन्द्र उर्फ योगी पुत्र हरपत सिंह निवासी-26 अख्तयारपुर, थाना अगौता, जिला बुलन्दशहर।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0-0447/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 120 बी भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर बनाम योगेन्द्र उर्फ योगी।
2.मु0अ0सं0-0001/2022 धारा 302/34 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर बनाम अभियुक्त आकाश उर्फ अक्कू व योगेन्द्र उर्फ योगी।
3.मु0अ0सं0-0002/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर बनाम अभियुक्त आकाश उर्फ अक्कू
अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
3,940 total views, 2 views today