गौतमबुद्धनगर में 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, एक वाहन में ठूसकर भरे 110 पशु बरामद
1 min readगौतमबुद्धनगर, 5 जनवरी।
थाना जेवर पुलिस ने पशुओं की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 110 पशु व तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा अल्ट्रा बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को को थाना जेवर पुलिस द्वारा पशुओं की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त 1.इमरान पुत्र मुस्तकर निवासी ग्राम तोडी, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद 2.आसिफ पुत्र मोबीन निवासी मौहल्ला पीर खाँ, थाना गुलावटी, जिला बुलन्दशहर 3.इमरान कुरेशी पुत्र रसीद निवासी निबाजीपुरा थाना हापुड जिला हापुड 4.दानिश पुत्र फकीरा निवासी मोती कॉलोनी, थाना हापुड़, जिला हापुड़ को थाना क्षेत्र के साबौता अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक वाहन ट्रक अल्ट्रा नम्बर यूपी 14 जेटी 0221 जिसमें अवैध रूप से 110 पशुओं (कटरों) को एक के ऊपर एक ठूस-ठूस कर अत्यन्त दयनीय स्थिति में भरा हुआ बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
1.इमरान पुत्र मुस्तकर निवासी ग्राम तोडी, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद।
2.आसिफ पुत्र मोबीन निवासी मौहल्ला पीर खाँ, थाना गुलावटी, जिला बुलन्दशहर।
3.इमरान कुरेशी पुत्र रसीद निवासी निबाजीपुरा थाना हापुड जिला हापुड।
4.दानिश पुत्र फकीरा निवासी मोती कॉलोनी, थाना हापुड़, जिला हापुड।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 10/2022 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
2,899 total views, 2 views today