नोएडा खबर

खबर सच के साथ

जनप्रतिनिधियों के हाथों नोएडा में 276 करोड़ की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ

1 min read

नोएडा, 6 जनवरी।

नौएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी तथा सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा,  सांसद (राज्यसभा) सुरेन्द्र नागर एवं  विधायक, नौएडा पंकज सिंह एवं विधायक, दादरी तेजपाल नागर द्वारा सैक्टर-91 स्थित पंचगील बालक इन्टर कॉलेज के ऑडीटोरियम में नौएडा प्राधिकरण की 276 करोड़ की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में रुo 233 करोड़ की 29 परियोजनायें लोकार्पित की गई तथा रु0 43 करोड़ की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। परियोजनाओं का विवरण निम्न प्रकार है:

लोकार्पित परियोजनायें :

1. अण्डरपास सैक्टर-71-72, 51-52 क्रॉसिंग (रू0 59.33 करोड़) उक्त 6 लेन अण्डरपास की कुल लम्बाई 780 मी. है। इस अण्डरपास के निर्माण से आसपास के विभिन्न सैक्टरों के निवासियों को यातायात में काफी सुगमता होगी तथा दिल्ली से ग्रेटर नौएडा वेस्ट, गाजियाबाद, हापुड़ आदि जाने वाली ट्रैफिक बिना सिग्नल के आवागमन कर सकेगा।

2. मिनी स्टेडियम, सर्फाबाद (रु0 54.16 करोड़) नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 9.380 वर्ग मीटर के क्षेत्र में ग्राम सर्फाबाद में मिनी इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस स्टेडियम में फ्रीस्टाइल कुश्ती, अखाड़ा. लॉन टेनिस, भारोत्तोलन, व्यायाम शाला आदि जैसे विभिन्न प्रकार के इन्डोर खेलों का आयोजन किया जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में छात्रावास आवासीय भवन और कार पार्किंग की सुविधा भी है।

3. औद्योगिक सैक्टर-145,151,158 का विकास (रु050.35 करोड़) नौएडा क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं रोजगार सृजन के उद्देश्य से नौएडा में सैक्टर-145, 151, 158 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है, जिससे उक्त क्षेत्र में उद्यमियों को अपने उद्योग संचालन में सुगमता हो तथा साथ ही  जनमानस को रोजगार आसानी से प्राप्त हो सके। उक्त सैक्टरों में सड़कों का निर्माण, विद्युतीकरण व पथ प्रकाश व्यवस्था, जल एवं सीवर की लाईन एवं उद्यानीकरण आदि विकास कार्य कराये गये हैं।

4. मास्टर ग्रीन पार्क, सैक्टर-117 (रु0 21.80 करोड़ ) क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ एवं हरित मनोरंजन क्षेत्र प्रदान करने के लिए सैक्टर-117 में 76,296 वर्गमीटर में मास्टर ग्रीन पार्क विकसित किया गया है। पार्क का विकसित कुल क्षेत्रफल 76.296 वर्गमी0 (18.85 एकड) है। पार्क में कैफेटेरिया, एम्फीथिएटर, क्रिकेट फील्ड, हेथेन विलेज, 220 कार व 50 बाईक की क्षमता की पार्किंग, 48 नग एयर कन्डीशन्ड / नॉन एयर-कन्डीशन्ड दुकानें, 3 मेल / फीमेल / कॉमन टॉयलेट, 2780 मी० लॉन आदि का प्रावधान है।

5. दो फुटओवर ब्रिज का निर्माण (रु0 21.62 करोड़) नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे नौएडा का प्रमुख मार्ग है, जिस पर तीव्र गति से

वाहनों का वागमन होता है। इस कारण जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत सुरक्षित रूप से सड़क पार करने हेतु नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के समीप तथा ग्राम बदौली बांगर, सैक्टर-154 मैट्रो स्टेशन के समीप फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। साथ ही इन फुटओवर ब्रिज को सैक्टर-146 मैट्रो स्टेशन एवं सैक्टर-154 मैट्रो स्टेशन से जोड़ा गया है, जिससे लोग एक्सप्रेस-वे को पार करते हुये सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुँच पायेंगे।

6. प्रवेश द्वारों का निर्माण (रू0 6.59 करोड़)

नौएडा में दो स्थानों पर प्रवेश द्वारों का निर्माण किया गया जो कि नौएडा में प्रवेश की पहचान है एवं सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से भी सर्वोत्तम है। प्रवेश द्वारों का विवरण निम्न प्रकार है:

1. सैक्टर-157 व 159 के मध्य – 1.60 करोड़ की लागत

2. नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर – 4.99 करोड़ की लागत

• अन्य विकास कार्य

1. सैक्टर-145, ब्लॉक- ए.बी.सी., नौएडा में संस्थागत क्षेत्र का विकास एवं बाहरी विद्युतीकरण – 3.25 करोड़ की लागत

2. सैक्टर-133 जे0पी0 क्लासिक एवं सैक्टर-134 कॉसमॉस के साथ नाली का अनुरक्षण कार्य – 2.07 करोड़ की लागत

3. सेक्टर-105 मे कन्विनिएंट शॉपिंग सेन्टर का निर्माण – 1.92 करोड़ की लागत

4. सैक्टर-129 एक्स मॉल से सिचाई नाले, सैक्टर-135 तक एक्सप्रेस वे के समानान्तर 45.00मी० चौड़ी सडक की आर०सी०सी० सैन्ट्रल वर्ज का निर्माण कार्य – 1.83 करोड़ की लागत

5. सैक्टर-135 में एल०आई०जी० भवनों में आन्तरिक सड़कों व नालियों का अनुरक्षण कार्य – 1.51 करोड़ की लागत

6. ग्राम रायपुर में सी०सी० पेवमेंट व नाली का कार्य – 1.49 करोड़ की लागत

7. सेक्टर-151 के चारों तरफ की नाली एवं सर्विस रोड का अनुरक्षण कार्य – 1.08 करोड़ की लागत

8. एक्सप्रेस वे के समानान्तर सैक्टर-82 फ्लाई ओवर से जेनसिस स्कूल, सैक्टर-132 तक 45.00मी चौड़ी सड़क की सैन्ट्रल वर्ज का निर्माण कार्य – 1.04 करोड़ की लागत

9. सैक्टर-135 एवं सिंचाई नाले के मध्य अवशेष सर्विस रोड, नाली फुटपाथ का अनुरक्षण कार्य – 0.89 करोड़ की लागत

10. सैक्टर-133 पारस चौक से पुस्ता तक 45.00मी0 चौड़ी सड़क की दोनो तरफ की सर्विस रोड व नाली का अनुरक्षण कार्य – 0.79 करोड़ की लागत

11. ग्राम झट्टा मे सी०सी० रोड एवं ड्रेन का निर्माण कार्य – 0.73करोड़ की लागत

12. सैक्टर-151 एवं 155 के मध्य सड़क पर सैन्ट्रल वर्ज का निर्माण व फुटपाथ की मरम्मत का कार्य – 0.60 करोड़ की लागत

13. नौएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किमी० 10:00 से 20:00 तक नाली, बस शैल्टर एवं गैन्ट्री की मरम्मत कार्य – 0.38 करोड़ की लागत

14. सैक्टर-152 153, 154, 157 एवं 159 की सड़कों की सैन्ट्रल वर्ज व फुटपाथ की मरम्मत एवं पेन्टिंग का कार्य। – 0.37 करोड़ की लागत

15. सैक्टर-164 में पार्क की चारदीवारी का निर्माण कार्य। – 0.36 करोड़ की लागत

16. सैक्टर-154, 155 एवं सैक्टर-154, 153 के मध्य सड़क पर फुटपाथ की मरम्मत एवं सी०सी० पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य। – 0.35 करोड़ की लागत

17. सैक्टर-153 की आन्तरिक नाली की मरम्मत व निर्माण कार्य। – 0.33 करोड़ की लागत

18. वर्क सर्किल-9 के अधीन ग्रामों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों को मूलभूत अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का कार्य। – 0.29 करोड़ की लागत

19. सैक्टर-157 एवं 154 के मध्य सड़क पर फुटपाथ नरम्मत एवं सी०सी० पेवर ब्लाक लगाने का कार्य – 0.17 करोड़ की लागत

20. वर्क सर्किल-10 के क्षेत्रान्तर्गत सैक्टर एवं ग्रामों में साइनेज बोर्ड, डायरेक्शन बोर्ड एवं गाईड मैप लगाने का कार्य। – 0.15 करोड़ की लागत

21. ग्राम बादौली बांगर, झट्टा, मोमनाथल, डेरीन कामबक्शपुर, ग्राम गुलावली एवं डेरी पण्डितों की की प्राईमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल के ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत रिनोवेशन का कार्य। – 0.11 करोड़ की लागत

लोकार्पण हेतु प्रस्तावित कार्यों की लागत रु0 233.55 करोड़

शिलान्यास की गई परियोजनायें :

1. सैक्टर-115,112 हिण्डन पुस्ता से ग्रेटर नोएडा के सैक्टर-1 टेकजोन-4 के पास हिण्डन पुल तक 60 मी० चौड़ी सड़क का अवशेष निर्माण कार्य – 11.13 करोड़ की लागत

2. सैक्टर-151 (आवासीय) की आन्तरिक सड़कों एवं नालियों का निर्माण कार्य – 10.29 करोड़ की लागत

3. नौएडा के विभिन्न सैक्टर्स में ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अन्तर्गत विकास तथा मॉडल रोड का निर्माण – 10.9 करोड़ की लागत

4.सैक्टर-159 के चारों तरफ सर्विस रोड व फुटपाथ का निर्माण – 4.43 करोड़ की लागत

5. ग्राम कामबक्यपुर में सी०सी० रोड एवं ट्रेन का निर्माण कार्य – 2.29 करोड़ की लागत

6. ग्राम झट्टा में सी० सी० रोड एवं नाली का अनुरक्षण एवं निर्माण कार्य – 2.10 करोड़ की लागत

7. ग्राम डेरी पंडितों की में सी० सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य। – 1.48 करोड़ की लागत

जनहित में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों / परियोजनाओं का विवरण (20,086 करोड़)

कार्यक्रम के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अभिभाषण में नौएडा प्राधिकरण द्वारा किये गये विकास कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। गौरतलब है कि नौएडा वर्ष 2017 से अब तक कुल 15522 करोड़ के कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं, जिनमें रु. 8467 करोड़ की मैट्रो परियोजनायें जैसे- नौएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो, बॉटेनिकल गार्डन-कालिंदी कुंज मेट्रो, सैक्टर-32 से. सैक्टर-62 ब्लूलाइन ऐक्सटेंशन मेट्रो परियोजना का निर्माण कराया गया है। कुल रु० 3062 करोड़ के

अन्य महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कराया गया है, जिसमें मुख्यतः 6 स्थानों व्यथा-सैक्टर-1, 3, 5, 16ए, 18. 38ए पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, जिला चिकित्सालय / कोविड हॉस्पिटल, सेक्टर-39 का निर्माण, 3 स्थानों यथा- एन.टी.पी.सी. क्रॉसिंग, सैक्टर-94, 95 तिराहे पर एवं सैक्टर-60, 61 क्रॉसिंग पर अण्डरपास का निर्माण, शिल्पहाट, इन्डोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज, सैक्टर-38ए एवं 148 में निर्मित विद्युत उपकेन्द्र, 2 स्थलों पर लाईट एण्ड साउण्ड शो, विभिन्न पार्कों का निर्माण- शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधी पार्क, कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर व ट्रैफिक पार्क पुलिस आयुक्त कार्यालय) का निर्माण, एल०ई०डी० स्ट्रीट लाईटों की स्थापना आदि सम्मिलित हैं। साथ ही नौएडा को स्वच्छ खुले में शौचमुक्त व प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु किये गये 461 करोड़ के कार्य किये गये। इसके अतिरिक्त रु. 3532 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पथ-प्रकाश विद्युतीकरण जल / सीवर उद्यानीकरण, साफ-सफाई एवं यातायात सम्बन्धी कुल 6865 नग कार्य पूर्ण कराये गये हैं। माननीय जनप्रतिनिधयों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि अब तक नौएडा क्षेत्र में अब तक 1.05 लाख एल०ई०डी० लाईट लगाई गई है, जिसमें से शहरी क्षेत्र में 85,000 नग तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20,000 नग एल0ई०डी० लाईट स्थापित की गई है। रु० 276 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास आज किया गया है।

साथ ही वर्तमान में रु. 3163 करोड़ की लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनायें प्रगतिरत है जिनमे सैक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की रिसफेसिंग, कोण्डली अण्डरपास का निर्माण, गौवंश आश्रय स्थल, दो नये एस. टी.पी. 50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना, दो अण्डरपासों का निर्माण, आई.टी. एम. एस परियोजना दो एलिवेटेड रोड एवं एक फ्लाईओवर का निर्माण, हैबिटेट सेन्टर, गोल्फ कोर्स, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण आदि सम्मिलित हैं, जो कि शीघ्र ही पूर्ण कर जनमानस को समर्पित की जायेगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त रु. 1125 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन एक्सटेंशन मेट्रो परियोजना, की डी. पी. आर की स्वीकृति केन्द्र सरकार से प्राप्त होने के उपरान्त कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाना है। इस प्रकार पूर्ण किये गये प्रगतिरत प्रगतिरत आदि कार्यों की लागत रु0 20.086 करोड़ की जनहितकारी परियोजनायें जनमानस को समर्पित है।

 7,567 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.