नोएडा में गॉडस्पीड एक्सप्रेस कंपनी के मालिक राज सिंह ने आफिस में अवैध पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
1 min readनोएडा, 7 जनवरी।
थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत गॉडस्पीड एक्सप्रेस कम्पनी के मालिक राज सिंह पुत्र देवेन्द्र ठाकूर मूल निवासी ग्राम खिटोरी थाना उमेती जिला बदांयू वर्तमान पता डी-4, 904 सुपर टेक इकोविलेज-1 बिसरख ने अपने आफिस के चेम्बर में अवैध कंट्रीमेड पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मृतक की कम्पनी में कार्यरत प्रवीण शर्मा द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गयी। मौके पर थाना सेक्टर 63 पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पंहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
1,338 total views, 2 views today