फोनरवा ने की सेक्टर 71 के बन्द कट को खोलने की मांग
1 min read
नोएडा, 7 जनवरी।
फोनरवा ने डीसीपी यातायात, श्री गणेश साहा से मांग की है कि सेक्टर 71 कि आरडब्ल्यूए तथा क्षेत्र के आस पास रहने बाले निवासियों के सुझाव पर अमल करते हुए फेस 3 थाने के सामने बंद किये गए कट को जल्द खोला जाए ।
फोनरवा के महासचिव के के जैन ने कहा है कि यह फेस 3 थाने के सामने का कट लगभग एक साल पहले बंद किया गया था और इसका कारण यह बताया गया था कि किसान आंदोलन की वजह से एन एच 24 पर रास्ता बंद हे और ट्रैफिक यहां से यू टर्न लेकर अग्रसेन फ्लाईओवर पर जाता है जिससे थाने के सामने ट्रैफिक जाम हो जाता है।
फोनरवा ने कहा है कि अब एन एच 24 पर रास्ता खुल गया है। अतः इस कट को जल्द से जल्द खुलवाया जाए।
4,911 total views, 2 views today