नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा स्टेडियम में खेलों की बुकिंग और पालतू डॉगी के लिए दो सॉफ्टवेयर एप हुए लांच

1 min read

नोएडा, 7 जनवरी।

नौएडा प्राधिकरण जन सामान्य की सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवायें देने के लिये निरंतर प्रयासरत है। इस क्रम में दिनांक 07.01.2022 को दो सॉफ्टवेयर लॉच किये गये हैं-

1. Noida Authority Pet Registration Application iOS App

नौएडा क्षेत्र की स्वच्छता के दृष्टिगत नौएडा वासियों के पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा हेतु Noida Authority Pet Registration Application iOS App का लॉच किया गया। इससे पूर्व दिनांक 15.09.2021 को Pet Registration Android mobile app का लॉच किया गया था। उक्त iOS App Link (https://apps.apple.com/az/app/napr-noida-authority-pet-reg/id1597273844) के माध्यम से एवं Android app Google play store पर लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nme pets से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त ऐप को प्ले स्टोर पर 1000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा वर्तमान में रजिस्टर्ज यूजर की संख्या 1549 है। उक्त ऐप में निम्नानुसार प्रावधान किये गये हैं

Application Form को प्राधिकरण के नियुक्त Admin द्वारा जाँचने के उपरान्त Approve किया जायेगा। तत्पश्चात Per Owner अपने Pet के रजिस्ट्रेशन होने का Certificate प्राप्त कर सकता है। प्राधिकरण द्वारा एक Pet का रजिस्ट्रेशन शुल्क एक वर्ष के लिए रू0 500 निर्धारित की गई है।

• इस APP में रजिस्टर किये गये Pet की शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध गई है। यदि Pet Owner अपने Pet को खुले या पार्क इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में शौच कराता है तो शिकायतकर्ता की शिकायत प्राप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा रजिस्टर्ड Pet Owner पर प्रथम बार 50 100.00 द्वितीय बार में रू0 200.00 एवं तृतीय बार रू0 500.00 का आर्थिक दण्ड लगाकर जुर्माना वसूलने हेतु रजिस्टर्ड पते पर नोटिस प्रेषित किया जायेगा।

• Pet की अत्यधिक शिकायतें प्राप्त होने पर रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण का प्रावधान भी रखा गया है। • नौएडा क्षेत्र में Noida Authority Pet Registration Application (NAPR) के माध्यम से पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन एवं शिकायत निस्तारण प्रक्रिया हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को Admin नियुक्त किया गया है।

• प्राधिकरण द्वारा नियुक्त Admin अपने-अपने क्षेत्र के सम्बन्धित के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया अधिकतम एक सप्ताह में कराते हुए App पर सूचना upload कराना सुनिश्चित करेंगे।

आज दिनांक 07.01.2022 से नौएडा के Android users के साथ-साथ ios Users भी अपने PET को Noida Authority Pet Registration Application के माध्यम से नौएडा प्राधिकरण में रजिस्टर्ड करा सकते है। नौएडा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले Pets का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के उपरांत registered pets का प्राधिकरण की ओर से निः शुल्क वैक्सीनेशन कराया जायेगा। उपरोक्तानुसार नौएडा क्षेत्र के प्रत्येक पेट का रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य होगा।

2. नौएडा स्टेडियम में विभिन्न खेलों हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / बुकिंग एवं फीस के भुगतान हेतु विकसित वेबसाइट www.noidastadium.com

NOIDA Stadium में चल रहे विभिन्न खेलों की कोचिंग हेतु मासिक फीस तथा विभिन्न खेलों के रजिस्ट्रेशन / बुकिंग धनराशि उक्त वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने हेतु वेसाइट www.noidastadium.com विकसित की गई है। उक्त वेबसाइट के माध्यम से जन सामान्य घर बैठे विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, लॉन टेनिंस, बासकेट बॉल, फुटबॉल, स्केटिंग अन्य कई खेलों के रजिस्ट्रेशन

करने के साथ ही कोचिंग फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।

विभिन्न खेलों के विरूद्ध निर्धारित समय एवं बुकिंग धनराशि का विवरण निम्नानुसार है

 5,951 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.