चुनाव आयोग से क्यों नाराज है बसपा नेता ?
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 10 जनवरी।
बहुजन समाज पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जुलूस और रैली पर रोक लगाई है जबकि कई जगह मेलों के आयोजन पर इस तरह की कोई रोक नहीं है इसकी खास वजह यह है कि 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो का मायावती का जन्मदिन देशभर में मनाया जाता है। चुनाव आयोग की रोक के बाद बसपा के सभी कार्यकर्ता बहन मायावती का जन्मदिन अपने-अपने घर पर मनाएंगे। उन्होंने कहा है कि बसपा की 15 जनवरी को बहन मायावती के जन्मदिन की व्यापक तैयारियां की थी लेकिन अब सारी रणनीति बदलनी पड़ेगी और इसी की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ में प्रदेशभर से आए बसपा के नेताओं को दी। सभी कार्यकर्ताओं सुर पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया कि चुनाव आचार संहिता के चलते सभी को नियमों का पालन करना है और उसके साथ कोरोना के बढ़ते मामलों में सावधान भी रहना है। पार्टी वर्चुअल तरीके से अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करेगी संगठन को मजबूत करेगी, प्रत्याशियों के चयन करेगी और 15 जनवरी के आसपास बसपा के प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी लख्मी सिंह ने बताया की बहुजन समाज पार्टी की नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त तैयारी है इसी को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। बूथ लेवल तक सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया गया है। बस मलाल इस बात का है बहन जी के जन्मदिन पर चुनाव आयोग ने किसी तरह की रैली व जुलूस पर रोक लगा दी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इतना सख्त प्रतिबंध लगाया है। लख्मी सिंह ने कहा कि प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम की अनुमति होती तो अच्छा होता।
6,549 total views, 2 views today