गौतमबुद्धनगर जिले में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 18, 378 वादों का हुआ निपटारा
1 min read
गौतमबुद्धनगर , 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय व तहसील व जनपद के समस्त न्यायालयों में किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर विकास कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में दिनांक 10.07.021 को राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत निम्नवत वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के 50 वाद निस्तारित हुये जिसमें निस्तारित धनराशि 34210356 है, सिविल के 124 वाद निस्तारित हुये, उत्ताधिकार प्रमाण के 26 वाद निस्तारित हुये, जिसमें धनराशि अंकन 15832753 के प्रमाण पत्र जारी किये गये। एनआईएक्ट के 463 वाद निस्तारित हुये, जिसमें समझौता धनराशि 23368324 है, एमवी एक्ट के 1823 वाद निस्तारित हुये, विद्युत के 1140 वाद निस्तारित हुये, जिसमें समझौता धनराशि 9754994 है, घरेलू हिसां से संबंधित 03 वाद निस्तारित हुये।
सी०जे०एम० न्यायालय द्वारा 2680 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माना धनराशि अंकन 1410600 वसूल की गई। इसके अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 69 वादों का निस्तारण किया गया तथा अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गौतबुद्धनगर द्वारा 36 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 12 मामलों में व अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 08 मामलों में परिवारों का मेल मिलाप कराकर साथ साथ रहने के लिये भेजा गया। इसके अतिरिक्त प्री-लिटीगेशन स्तर पर आयोजित लोक अदालत के अन्तर्गत बीएसएनएल के 22 मामले निस्तारित हुये, जिसमे समझौता धनराशि 73690 है, इसके साथ एनपीसीएल द्वारा 376 विद्युत मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें समझौता धनराशि 9754994 है, इसके साथ बैंक के ऋण संबंधित 1202 मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें समझौता धनराशि 1713071000 समझौता धनराशि है। इसके साथ क्लैक्ट्रेट न्यायलय द्वारा निस्तारित वादों की संख्या 2654 है। राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत ई-चालान के मामलों के निस्तारण हेतु दो दिवसीय कैंप जिला न्यायलय गौतमबुद्धनगर में आयोजित किया गया, जिसके द्वारा 5426 मामलों का निस्तारण हुआ उक्त वादो में जुर्माना धनराशि अंकन 5087300 वसूल की गई। सप्तम जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अशोक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 18378 वादों का निस्तारण हुआ, जिसमें समझौता धनराशि 1863598113 है।
1,232 total views, 2 views today