कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने किया डिजिटल संवाद, लोगों ने पूछे सवाल
1 min readनोएडा, 11 जनवरी।
कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जनसम्पर्क की शुरुआत की जिसमें उन्होंने फ़ेस्बुक के माध्यम से लाइव आकार जनता के सवालों को सुना और जवाब दिए।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के बाद से सोशल मीडिया एक प्रभावी माध्यम है, लोगों से जुड़ने का और इसी कड़ी में उन्होंने फ़ेसबुक पर लाइव आने का फ़ैसला किया।
उन्होंने अपने लाइव आने की जानकारी कल ही विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर दी थी जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक वह अपनी बात पहुँचा सके।
लाइव के दौरान लोगों ने उनसे राजनीति में आने का उद्देश्य पूछा जिसपर उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं और छात्र जीवन से ही अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती रही हैं।
वहीं एक यूज़र ने पूछा की नोएडा तो पहले से विकसित शहर है वहाँ आप क्या नया करेंगी जिसपर उन्होंने बताया कि नोएडा में एक बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा है जहाँ आज भी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है वही विकसित क्षेत्र में भी ऐसी समस्याएँ है जिन्हें जन प्रतिनिधियों द्वारा अनदेखा कर दिया गया।
उनका आज का ये कार्यक्रम लोगों को अपने बारे में बताने के लिए था जिसमें उन्होंने अपनी शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन पर बात करी। अलग अलग वर्ग से बात करने के लिए वह निरंतर इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करती रहेंगी जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जुड़ सके।
6,616 total views, 4 views today