नोएडा में सेक्टर 34 बी -3 अरावली आर डब्ल्यू ए ने पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज कराया
1 min readनोएडा, 12 जनवरी।
कोविड19 संक्रमण के पुनः फैलाव के कारण शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। बाजारों से भीड़ गायब हो गई है और लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। इसी बीच शहर की आरडब्ल्यूए अपने स्तर पर बचाव और जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
इसी कड़ी में सेक्टर-34 की बी-3 अरावली अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने सोसायटी के प्रवेश द्वार पर पुनः थर्मल स्कैनिंग गन लगा दी गई । थर्मल स्कैनर्स के जरिए सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी प्रत्येक आने वाले के शरीर का तापमान माप रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है। तो उसे सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि हम अपनी सोसाइटी में रहने वाले 300 परिवारों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को आरडब्ल्यूए ने अपने स्तर पर सोसायटी के कॉमन एरिया जैसे मुख्य द्वार पार्क झूले मंदिर सोसाइटी की टावर आदि को सैनिटाइज करवाया गया है। सोसायटी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर रखे गए हैं। सोसाइटी के निवासियों और बाहर से आने वाले लोगों को कहा जा रहा है, कि वह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और उसके बाद ही सोसाइटी में प्रवेश करें। आज सुबह से हमने सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को थर्मल स्कैनिंग दे दी हैं। प्रत्येक आने वाले व्यक्ति के शरीर का तापमान थर्मल स्कैनर्स के जरिए जाँचा जा रहा है।
सुरक्षाकर्मियों को बताया गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट से अधिक पाया जाता है। तो उसे सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर सोसाइटी के किसी निवासी का तापमान भी सामान्य से अधिक पाया जाता है। तो उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाकर जांच पड़ताल करवाई जाएगी।
अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस केवल इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। हमें अपने परिवार और आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रयास और बचाव करने चाहिए।
7,059 total views, 2 views today