नेहरू युवा केन्द्र संगठन गौतमबुद्धनगर का राष्ट्रीय युवा सप्ताह शुरू, 19 जनवरी तक आयोजन
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 12 जनवरी।
नेहरू युवा केंद्र संगठन, गौतम बुध नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती स्निग्धा सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह ( 12 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 तक ) आयोजित किया जा रहा है I इसके अंतर्गत 25वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक डोली कुमारी ने बताया कि तीन मिनट की भाषण प्रतियोगिता में अंशु सिंह पहले, पूजा शुक्ला दूसरे और दुर्गेश राणा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह
तीन मिनट की संगीत प्रतियोगिता में प्रथम – आकांशी सोनी, द्वितीय – रक्षा कुमारी, तृतीय – कशिश राजपूत रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम – वर्षा शर्मा, द्वितीय – आरती एवं पूजा, तृतीय – अदिति रही।
मुख्य अतिथि फरमूद अख्तर जी के साथ दर्शक के रूप में श्रेयांशी शरद जी, सबा हबीब जी, रोशन गुप्ता जी एवं डॉक्टर अतुल चौधरी भी उपस्थित रहे।
फरमूद अख्तर जी ने कहा कि युवाओं को देश की प्रगति के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए साथी ही रोशन गुप्ता जी ने देश के लगभग 65 करोड़ युवाओं को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया।
25,957 total views, 2 views today