पंखुड़ी पाठक नोएडा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, हुआ भव्य स्वागत
1 min readनोएडा, 13 जनवरी।
नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा विधानसभा से घोषित प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक जी का प्रत्याशी घोषित होने पर उनके आवास नवादा ग्राम में फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ ज़ोर दार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने पंखुड़ी पाठक को प्रत्याशी घोषित करने के लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने भी पार्टी शीर्ष नेतृत्व का ख़ास कर राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी , राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का हार्दिक आभार व धन्यवाद दिया। पंखुड़ी पाठक ने कहा कि नोएडा की अवाम की आवाज़ को प्राथमिकता से उठाना हमारा उद्देश्य होगा।आज नोएडा की अवाम को बदलाव की ज़रूरत है उसको देखते हुए अब यहाँ के सम्मानित मतदाताओं ने इस बार कांग्रेस पार्टी का साथ देने का मन बनाया है।
प्रियंका गांधी की महिलाओ को मज़बूत करने के लिए ली गयी प्रतिज्ञा का पार्टी को फ़ायदा मिलेगा।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष रमेश यादव,महानगर उपाध्यक्ष गीता शर्मा,नोएडा महानगर महासचिव रूबी चौहान, युवा नेता अनिल यादव , नोएडा महासचिव अजित विश्वास,महासचिव सोनू खारी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,अमित यादव,अनुपम,गगन दीप,पूजा गुप्ता,अमन भारद्वाज,रवि माथुर,हासिम खान,चाँद मोहमद,विनीत चौधरी,उदयवीर यादव,आदि कांग्रेसी जन शामिल थे।
3,032 total views, 2 views today