बहुजन समाज पार्टी ने नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए
1 min readनोएडा, 13 जनवरी।
बहुजन समाज पार्टी में गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी जेवर और नोएडा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बसपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह में नोएडा विधानसभा सीट से कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर भाटी और जेवर से नरेंद्र भाटी के नाम की आधिकारिक रूप से घोषणा की है इस संबंध में पार्टी की तरफ से लिखित पत्र जारी किया गया है । 2022 का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के लिए कठिन चुनौती की तरह है इसकी वजह है कि 2017 में बीजेपी ने बसपा से जेवर और दादरी की सीटें जीती थी। नोएडा सीट पहले से बीजेपी के पास थी अब 2022 के चुनाव में बसपा के पास मौका है कि वह अपनी सीट पर पूरी ताकत लगाएं और दादरी और जेवर सीट पर जीत हासिल करें। बहुजन समाज पार्टी ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस से बसपा में आए कृपाराम शर्मा पर दांव लगाया है वह नोएडा के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले हैं और किसान परिवार से जुड़े हैं। नोएडा की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय तक रहे हैं समीकरण के हिसाब से भी बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को हर बार टिकट दिया है 2012 में ओम दत्त शर्मा को, 2017 में रविकांत मिश्रा को और अब 2022 में कृपाराम शर्मा को नोएडा विधानसभा का टिकट मिला है। दादरी विधानसभा में पार्टी ने 2007 और 2012 में विधायक रहे सतवीर गुर्जर का टिकट इस बार नहीं दिया है और उनके स्थान पर युवा नेता मनवीर भाटी को टिकट मिला है मनवीर भाटी किसान आंदोलन के साथ-साथ बिल्डर बायर्स के मुद्दे पर भी काफी आक्रामक रहे हैं। देखना होगा कि इस बार दादरी विधानसभा क्षेत्र में मनवीर भाटी बीजेपी पर बढ़त बना पाते हैं या नहीं जेवर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र भाटी को टिकट मिला है जो डाढ़ा गांव के हैं।
8,334 total views, 2 views today