लहसुन के बोरे में तस्करी, 50 पेटी शराब बरामद, नोएडा में दो तस्कर गिरफ्तार
1 min read-थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, लहसुन के कट्टो में अवैध शराब छिपाकर ले जाने वाले दो शराब तस्कर गिरफ्तार
-50 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का को टाटा 407 में ले जाते हुए किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 14 जनवरी।
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा लहसुन के कट्टो में अवैध शराब छिपाकर ले जाने वाले दो शराब तस्कर 1. धर्मेन्द्र पुत्र भोला साहनी निवासी सेक्टर 51 थाना सेक्टर 49 मूल पता ग्राम हंडिया थाना बखरी जिला पूर्वी चम्पारन बिहार 2. विपिन कुमार पुत्र रामकिशोर वर्तमान पता – सेक्टर 15 थाना सेक्टर 20 नोएडा मूल पता श्याम नगर गली नं0- 2 थाना रामादेवी जिला कानपुर को टाटा 407 जिसमें 10 पेटी क्वार्टर शराब डोनाल्ड , 25 पेटी क्वार्टर नाईट ब्लू , 10 पेटी हाफ नाईट ब्लू, 5 पेटी बोतल नाईट ब्लू कुल 50 पेटी शराब अवैध हरियाणा मार्का को टाटा 407 यूपी 16 एटी 7162 में ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
अभियुक्तों द्वारा तस्करी कर अवैध अंग्रेजी शराब को फरीदाबाद(हरियाणा) से लेकर जनपद फिरोजाबाद ले जाने के लिये टाटा 407 में 50 पेटी शराब को लहसुन के कट्टो के नीचे छुपाकर टाटा 407 रजि0 नम्बर यूपी 16 एटी 7162 में तस्करी कर शराब ले जायी जा रही थी। सूचना पर जीरो प्वाइन्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण विपिन, धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गाड़ी की तलाशी लेने पर दो नं0 प्लेट फर्जी बीआर 07 जीए 2619 बरामद हुयी जिसके बारे में अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उक्त दोनो नं0 प्लेटो को फिरोजाबाद में बदलना था। मुझे गाडी फिरोजाबाद तक ही पहुचानी थी उसके आगे गाड़ी को कोई अन्य ड्राइवर लेकर जाता। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये दोनो व्यक्ति ड्राइवर व कन्डेक्टर है जो अन्य अभियुक्त अन्नू, दीपक के कहने पर उक्त शराब की गाड़ी को उनके बताये अनुसार लेकर जाते है। फरीदाबाद में अर्जुन नाम के ड्राइवर द्वारा उक्त गाड़ी को दोनो अभियुक्तों को दिया गया था और बताया गया था कि फिरोजाबाद में बिहार नं0 की नं0 प्लेट लगाकर आगे जो ड्राइवर मिलेगे उन्हे दे देगे। अन्नू,दीपक और अर्जुन तीनो को मुकदमे में वांछित किया गया। जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा तथा बरामद शराब पर लगे बार कोड की जांच के लिये आबकारी विभाग को भी मौके पर बुलाया गया था। आबकारी विभाग की मदद से हरियाणा से की गयी तस्करी अंग्रेजी शराब के स्त्रोत की जांच कर कंपनी का पता लगाकर मुलजिमान के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अभियुक्तों का विवरण
1. धर्मेन्द्र पुत्र भोला साहनी निवासी सेक्टर 51 थाना सेक्टर 49 मूल पता ग्राम हंडिया थाना बखरी जिला पूर्वी चम्पारन बिहार
2. विपिन कुमार पुत्र रामकिशोर वर्तमान पता – सेक्टर 15 थाना सेक्टर 20 नोएडा मूल पता श्याम नगर गली नं0- 2 थाना रामादेवी जिला कानपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0- 0024/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 482/120बी भादवि थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1- टाटा 407 यूपी 16 एटी 7162
2-10 पेटी क्वार्टर शराब डोनाल्ड हरियाणा मार्का
3- 25 पेटी क्वार्टर नाईट ब्लू हरियाणा मार्का
4- 10 पेटी हाफ नाईट ब्लू हरियाणा मार्का
5- 5 पेटी बोतल नाईट ब्लू हरियाणा मार्का
6- दो फर्जी नं0 प्लेट बीआर 07 जीए 2619
11,684 total views, 2 views today