नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने की जल विभाग की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

1 min read

नोएडा, 18 जनवरी।

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को महाप्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक (जल) एवं सम्बन्धित जल खण्डों के वरिष्ठ प्रबन्धकों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 हेतु समीक्षा बैठक की। उपस्थित सदस्यों के साथ विचारोपरान्त स्वच्छ सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्यों को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने हेतु निम्न निर्देश दिये गये :

• जल के सभी खण्डों द्वारा समस्त CT/PT/Urinals का फील्ड सर्वे उपरान्त फोटोग्राफ्स तैयार कर पानी उपलब्धता, क्रियाशीलता के verification certification के साथ दुकलेट दिनांक 31.01.2022 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

● जल के सभी खण्डों द्वारा Detail Field verification के साथ दिनांक 31.01.2022 तक किया जाना सुनिश्चित करें कि नौएडा क्षेत्र के सभी सीवर नेटवर्क STP से well conencted हो उत्सर्जित सीवर का सम्बन्धित STP में शोधित होना आवश्यक है।

● चरि० प्रबन्धक, जल बाह्य संस्था को क्रियाशील सभी 6 STP का optimum Utilization दिनांक 31.01. 2022 तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा जल खण्ड व बाह्य संस्था की जिम्मेदारी फिक्स होगी।

● जल के तीनों खण्डों में क्रियाशील सभी सीवर मशीनों पर स्थापित किये गये GPS Tracking System को ICCC के Control Room से लिंक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

● भारत सरकार की सीवर सम्बन्धी योजना “मेरे शहर की घड़कन Toll free दूरभाष नं० 14420 के अन्तर्गत 24 x 7 प्राप्त हो रही शिकायतों को दिन प्रतिदिन के आधार पर निस्तारित कर Public Health के पोर्टल पर Public Health व ICCC से लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया। ● वरि० प्रबन्धक, जल बाह्य संस्था को STP से Treat होने वाले जल की अधिकतम मात्रा का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

● माननीय NGT द्वारा निर्देशित एवं निर्माणाधीन वेटलैण्ड को सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर दिनांक 31.01.2022 तक क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया।

● नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा निर्मित किये गये दो वैटलैण्ड क्रमशः सैक्टर-54 एवं सैक्टर-91 में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

● मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जलखण्डों में कार्यरत सफाई मित्रों के कुशल प्रकार से कार्य करने हेतु उन्हें PPE Kit एवं आवश्यक मशीनों के भौतिक सम्पादन हेतु दिनांक 20.01.2022 को 01 बजे नौएडा स्टेडियम में एक कार्यशाला में जल के सभी वरि० प्रबन्धक एवं सम्बन्धित स्टॉफ को उपलब्ध होने हेतु निर्देशित किया गया।

 24,739 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.