महँगाई : नोएडा में कांग्रेस 12 से 17 जुलाई तक हर रोज करेगी प्रदर्शन
1 min read
नोएडा, 11 जुलाई। महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा की मासिक बैठक आज पार्टी कार्यालय बी 116 सैक्टर 10 में संम्पन्न हुई। आज की बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना ने की तथा संचालन नोयडा काँग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया।
महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने पदाधिकारियों के सामने आगमी कुछ दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी तथा आने वाले दिनों में जनता से जुड़े मुद्दों के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों को कैसे सफल बनाया जाए , इसके बारे में पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए। अध्यक्ष ने बताया कि 12 जुलाई को नोएडा काँग्रेस द्वारा पैट्रोल एवं महँगाई के मुद्दे को लेकर सैक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक बैल गाड़ी को लेकर एक पैदल मार्च निकाला जाएगा जिसमें सरकार से पैट्रोल, डीज़ल एवं गैस के दामों में बेतहाशा हुए बढ़ोतरी को कम करने की मांग की जाएगी। एआईसीसी दिनेश अवाना ने बताया कि 13 जुलाई से 17 जुलाई के मध्य नोएडा के हर पैट्रोल पम्प पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से रूबरू होकर उनसे पैट्रोल, डीज़ल एवं गैस के दामो में हुई बढ़ोतरी के बारे में राय जानी जाएगी तथा जो डाटा एकत्रित होगा उसको प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। आज की बैठक में समाजवादी पार्टी छोड़कर काँग्रेस में शामिल हुए पूर्व समाजवादी नोयडा अध्यक्ष अनिल यादव का नोएडा काँग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। अनिल यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं प्रियंका गाँधी व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझे काँग्रेस की सेवा करने का अवसर दिया। मैं दिलो जान से काँग्रेस की विचारधारा एवं काँग्रेस द्वारा किये गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने एवं काँग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा। सभी पदाधिकारियों का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए व काँग्रेस परिवार में शामिल करने के लिए उन्होंने धन्यवाद किया। सोशल मीडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ इमरान सुबैर का भी माला पहना कर स्वागत किया गया। आज की मासिक बैठक में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शाहबुद्दीन, दिनेश अवाना, लियाकत चौधरी, अनिल यादव, पवन शर्मा, प्रमोद शर्मा, गौतम अवाना, डॉ सीमा, वीरो देवी, जितेन्द्र अम्बावत, राजकुमार मोनू, उदयवीर यादव, यतेंद्र शर्मा, रणबीर यादव, रिज़वान चौधरी, जितेंद्र शर्मा, उपदेश श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, संदीप सिसोदिया, कंचन, ज्योतिपाल, हरेंद्र शर्मा, सोवेंद्र यादव, अशरफ, रामकुमार गुप्ता, हेबर, वीरेंद्र मुखिया, नेत्रपाल अवाना, परवेज़ सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,449 total views, 2 views today