नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर

1 min read

नई दिल्ली, 20 जनवरी।

आजाद समाज पार्टी की चुनाव कार्य समिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है इसी सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं अब गोरखपुर सदर में योगी आदित्यनाथ और चंद्रशेखर आजाद के आमने सामने आने से यह यूपी की सबसे हॉट सीट घोषित होने जा रहे हैं इस चीज पर अब सपा बसपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी कैसे रणनीति अपनाती है देखना दिलचस्प होगा उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनाव में जब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव लड़ा था तब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा के चुनाव लड़ा उस समय यह लोकसभा क्षेत्र सबसे चर्चित क्षेत्र बना था तब विपक्ष और भाजपा आमने-सामने थी गोरखपुर में 2022 का चुनाव ऐसी ही तर्ज पर होने जा रहा है गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के क्या चंद्रशेखर मुख्यमंत्री को घेर पाएंगे यह आने वाला समय बताएगा लेकिन राजनीति क्षेत्रों में चंद्रशेखर के गोरखपुर से चुनाव लड़ने को राजनीति के दांव पेंच के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले से आज़ाद समाज पार्टी के विभिन्न जिलों में पार्टी प्रत्याशियों को भी एकजुट होने का मौका मिलेगा। पार्टी के फैसले से यूपी की राजनीति गरमा गई है। उससे सबसे ज्यादा खुश बीजेपी का वह विधायक है जिसका टिकट काटकर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को उतारा है। राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में घेरने की रणनीति के पीछे जरूर दिल्ली के कई बड़े नेताओं का भी दिमाग काम कर रहा है।

(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की खास रिपोर्ट)

 3,877 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.