जेवर से बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया, बोले गुंडों और माफियाओं से मुक्त हुई जनता
1 min readजेवर, 20 जनवरी।
प्रदेश की जनता गुंडों और माफियाओं से हो चुकी है मुक्त, उत्तर प्रदेश में पुनः बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार, उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में पत्रकारों वार्ता में कहे।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने से 01 दिन पहले जेवर विधायक व भारतीय जनता पार्टी के जेवर से प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया। जेवर से प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा स्थित सिंह फार्म हाउस पर महायज्ञ में शामिल होकर आहुति दी और फिर सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए और दोपहर 12:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता गुंडों और भूमाफियाओं से मुक्त हो चुकी है। प्रदेश की जनता को सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था, शिक्षा, पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई। पुनः प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य श्री नरेन्द्र भाटी, विधायक दादरी श्री तेजपाल सिंह नागर, जिलाध्यक्ष श्री विजय सिंह भाटी, चेयरमैन दादरी श्रीमती गीता पंडित, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी, राकेश राघव आदि मौजूद रहे।
4,678 total views, 2 views today